ETV Bharat / city

दिल्ली के सदरबाजार से करवाचौथ की 20 थालियां उड़ा ले गया चोर, सीसीटीवी कैमरे ने कराया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 12:10 PM IST

दिल्ली के सदरबाजार से एक चोर करवाचौथ की 20 थालियां ले उड़ा. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला और चोर को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. चोर ने खुद को नोएडा का दुकानदार बताया और कहा कि सजी हुई थालियां देख वह लालच का शिकार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : आज हर तरफ करवाचौथ की धूम है. बुधवार से ही मार्केट में खरीददारी को लेकर भीड़ है. मेहंदी वालों की यहां देर रात तक भीड़ रही और करवाचौथ की सजी हुई थालियों (plates of Karvachauth) की भी खूब डिमांड रही. ऐसे में भला चोर भी इस मौके का फायदा उठाने में पीछे कैसे रहते ? वे भी फेस्टिवल सीजन को देखकर अपना सॉफ्ट टारगेट तलाश करते हैं. ऐसा ही एक मामला सदर बाजार (Sadarbazar of Delhi) इलाके में सामने आया जब चोर करवाचौथ की सजी हुई 20 थालियां ही चोरी कर ले गए.

ये भी पढ़ें :- करवा चौथ को लेकर राजधानी के बाजारों में दिखी रौनक, महिलाओं ने की खरीदारी
दो घंटे में दबोचा गया चोर : जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी भौंचक्क रह गई लेकिन बिना देर किए सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की छानबीन शुरू की और करीब 2 घंटे के अंदर आरोपी चोर को दबोच लिया. उसके पास से करवा चौथ की 20 सजी हुई थालियां बरामद कर ली गईं. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार चोर की पहचान नवनीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. यह नोएडा का रहने वाला है. उसके ऊपर पुराने मामले हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है.


मोटरसाइकिल से आया था चोर : पुलिस के अनुसार मंडावली के रहने वाले एक शख्स ने बुधवार को पुलिस से शिकायत की थी कि जब वह सदर बाजार मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आया तो उसने 20 करवा चौथ की सजी हुई थालियां खरीदी थी. उसे एक कट्टे में पैक करके रखा था लेकिन इसी बीच उसकी थालियां पार्किंग एरिया से चोरी हो गईं. पुलिस ने पीड़ित नरेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. एसएचओ के एल यादव, इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर प्रवेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर विकास राठी, सहायक सब इंस्पेक्टर चतर सिंह और कॉन्स्टेबल सचिन की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. कई सीसीटीवी फुटेज को जब चेक करना शुरू किया तो पुलिस को इस मामले का सुराग मिल गया.एक फुटेज में दिखा कि एक शख्स बाइक से आया और उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.पुलिस ने बाइक की डिटेल निकाली और फिर 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसका पता लगाकर उस शख्स को दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि वह नोएडा में ग्रॉसरी शॉप की दुकान चलाता है. वह भी सामान खरीदने के लिए सदर बाजार आया था. उसी दौरान उसकी नजर करवा चौथ की सजी हुई थालियों से भरे कट्टे के ऊपर पड़ी तो उसका मन ललचा गया और उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें :- सिर्फ हैप्पी ही नहीं परेशानियों से भी बची रहेंगी महिलाएं, करवा चौथ व्रत में बरतें ये सावधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.