ETV Bharat / city

2 साल के मासूम को लेकर जा रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 3:46 PM IST

आदर्श नगर थाना इलाके चेन स्नैचर ने महिला को चाकू से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई, मृतका अपने 2 साल के मासूम को गोद में लेकर पैदल जा रही थी.

Thief stabbed woman with knife in adarsh nagar
चोर ने किया महिला पर चाकू से वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली: आदर्श नगर थाना इलाके में स्नैचिंग की हिला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक चोर ने गोद में 2 साल का मासूम लेकर पैदल जा रही महिला के गले पर दो बार चाकू से वार किया. महिला की अस्पताल में मौत हो गई. हत्या का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

आदर्श नगर इलाके की घटना.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लागू होने के बाद से 465 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, सफल राह पर ईवी पॉलिसी

महिला की गर्दन पर चाकुओं से वार

घायल महिला सिमरन कौर को फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग ले जाया गया जहां पर कुछ ही देर के बाद महिला सिमरन कौर की मौत हो गई है. सिमरन कौर जिनकी उम्र 25 साल है और 3 साल पहले ही महिला की शादी हुई थी. महिला का 2 साल का बेबी है सिमरन आदर्श नगर इलाके में अपने मायके आई हुई थी.

सिमरन की ससुराल पटियाला है जहां से वह मायके में आदर्श नगर आई हुई थी और इलाके के पास से ही सनी बाजार के नाम से मार्केट लगती है जहां से महिला शॉपिंग करके आ रही थी. एक चोर ने महिला का गले से चैन खीचना चाहा.

मगर जब महिला ने इस उस चोर का विरोध कर उसे पकड़ना चाहा तो चोर ने ताबड़तोड़ महिला पर दो बार चाकू से गर्दन पर वार किया. महिला की अस्पताल में मौत.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 243 नए केस, लगातार बढ़ रहे मामले

महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

थाना आदर्श नगर इलाके के पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे महिला को घायल अवस्था में फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग ले जाया गया जहां पर महिला सिमरन कौर की मौत हो गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह की स्नैचिंग की हिला देने वाली वारदात का मामला सामने आया है जहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है स्थानीय थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच सीसीटीवी के आधार पर आरोपियाँ की तलाश में जुटे है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.