ETV Bharat / city

लॉकडाउन विस्तार: खुली रहेंगी किताब और पंखें की दुकानें, कुरियर पर भी पाबंदी नहीं

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:05 PM IST

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन विस्तार की घोषणा कर दी है. इसे लेकर विस्तृत आदेश जारी हो गया है. इस बार के लॉकडाउन में उन कई सुविधाओं की अनुमति दी गई है, जिन पर अभी पाबंदी है.

services allowed in lockdown extention delhi
लॉकडाउन में इन चीजों को मिलेगी अनुमति

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता बनी हुई है. संक्रमण दर अब भी 30 फीसदी के करीब है. वहीं कोरोना से मौत के आंकड़े भी हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते 6 दिन से जारी लॉकडाउन में विस्तार का फैसला किया है. अब लॉकडाउन 3 मई यानी सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में कई सुविधाओं को पाबंदियों से राहत भी दी गई है.

लॉकडाउन में इन चीजों को मिलेगी अनुमति



काम कर सकेंगे प्लम्बर-इलेक्ट्रिशियन
लॉकडाउन में विस्तार को लेकर दिल्ली सरकार ने विस्तृत आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार, इस बार के लॉकडाउन में उन कई सुविधाओं को अनुमति मिलेगी, जिन पर वर्तमान समय में पाबंदी है. जैसे कूरियर सेवा और इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर वाटर प्यूरीफायर आदि सेवाओं से जुड़े लोग इस बार ई-पास के जरिए बाहर निकल सकेंगे.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता का भी यही मत


ई-पास के जरिए जारी रहेगी कुरियर सेवा
इसके अलावा, ई-पास के जरिए किताबों की दुकानें और पंखे की दुकानें भी खुल सकेंगीं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य के भीतर और बाहर से भी आने वाली सभी तरह की वस्तुओं, कार्गो और खाली ट्रक को भी इस दौरान आवागमन की अनुमति होगी. पड़ोसी देशों से होने वाले आयात-निर्यात भी जारी रहेंगे. इन्हें किसी तरह की अलग से अनुमति या ई-पास की जरूरत नहीं होगी.

Copy of order issued by Delhi government
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश की कॉपी

सभी डीएम-डीसीपी को आदेश जारी
इसके अलावा, उन सभी सेवाओं और गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी, जो पिछले 6 दिनों से बंद है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन कराने के लिए सभी डीएम और डीसीपी को आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की धारा 51 और 60 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.