ETV Bharat / city

बदरपुर में लगातार लग रहा जाम, लोग हो रहे परेशान

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:08 PM IST

ट्रैफिक जाम से बढ़ रही परेशानी
ट्रैफिक जाम से बढ़ रही परेशानी

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आजकल जाम की भीषण समस्या लगातार दिख रही है. इससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. उन्हें घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

नई दिल्ली: राजधानी के बदरपुर में रहने वाले लोग पिछले कई दिनों से ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हो रहे हैं. स्थानीय समाजसेवी सरजीत चौकन ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आजकल जाम की गंभीर समस्या दिख रही है. घंटो लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. जाम के कारण लोग खून के आंसू रो रहे हैं. इस समस्या पर नहीं प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधि.

उन्होंने बताया कि यहां पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे रोड का निर्माण हो रहा है लेकिन रोड कंपनी के द्वारा नहीं यहां पर गार्ड रखा गया है और ना ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अगर कंपनी वाले गार्ड रखे तो जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, ओ जोन मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बदरपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर जाम की गंभीर समस्या है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. जैतपुर मोड़ पर जाम लग रहा है जिसके लिए यहां पर एनटीपीसी के दीवार को हटाकर रोड को चौड़ा किया जा सकता है लेकिन जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे के अलावे मीठापुर चौक लव कुश चौक सहित कई स्थानों पर जाम की गंभीर समस्या हो रही है जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन जाम लगता है और घंटों जाम में फंसना पड़ता है. जाम के कारण हमारा काफी समय खराब होता है.

बदरपुर में लागातार लग रहा है जाम


ओ जोन मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बदरपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर जाम की गंभीर समस्या है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं. जैतपुर मोड़ पर जाम लग रहा है जिसके लिए यहां पर एनटीपीसी के दीवार को हटाकर रोड को चौड़ा किया जा सकता है लेकिन जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे के अलावे मीठापुर चौक लव कुश चौक सहित कई स्थानों पर जाम की गंभीर समस्या हो रही है जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन जाम लगता है और घंटों जाम में फंसना पड़ता है जाम के कारण हमारा काफी समय खराब होता है. इसके अलावा लव कुश चौक पर भी गंभीर जाम की समस्या होती है जिससे लोगों को जाम में फंसना होता है. इसके लोहिया पुल और मदनपुर खादर पुलिया पर भी आगरा कैनाल नहर वाली सड़क पर भी जाम लगता है और लोग घंटो जाम में फंसे रहते है लव कुश चौक पर भी जाम लगता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.