ETV Bharat / city

कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने एक्समार्ट के राजेश जैन को किया सम्मानित, विभिन्न श्रेणी में मिले तीन अवार्ड

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में आयोजित हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह में इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के राकेश कुमार को सम्मानित किया. राजेश कुमार को तीन अवार्ड मिले.

delhi update news
हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह

नई दिल्ली : नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन अशोका होटल दिल्ली में किया. इस बहुप्रतीक्षित समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उन्हें अपने उद्यमों के लिए कई गुना विकास की कल्पना करने और काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने हस्तशिल्प क्षेत्र को आत्मनिर्भर बल्कि लाभदायक उद्यम के रूप में चलाने के लिए ईपीसीएच को विशेष रूप से बधाई दी.

इस आयोजन में ईपीसीएच के अध्यक्ष राज.के.मल्होत्रा के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्प निर्यातकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की. इस मौके पर ईपीसीएच के उपाध्यक्ष- कमल सोनी, ईपीसीएच के महानिदेशक और अध्यक्ष, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड राकेश कुमार, और ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य ने भी आयोजन में भागीदारी की.

delhi update news
हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल ने राजेश कुमार जैन, एक्समार्ट इंटरनेशन को तीन अवार्ड से सम्मानित किया. उन्होंने इस अवार्ड को अपनी मां तारादेवी जैन को समर्पित किया. ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि महामारी के कारण, निर्यात पुरस्कार समारोह तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा सका है, इसलिए लगातार दो वर्षों के लिए पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया है. इस समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.