ETV Bharat / city

सावधान! राजधानी में एक्टिव है ठक-ठक गैंग, जानिए कैसे देता है वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 4:09 PM IST

ठक-ठक गैंग

बाहरी दिल्ली के नरेला में गैंग के बदमाशों ने कार पर ठक-ठक किया. व्यापारी ने कार रोकी तो बदमाश उनसे ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर आए थे.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में ठक ठक गैंग का आतंक फैला हुआ है. ये गैंग कार पर ठक-ठक करके वारदात को अंजाम देता है. तीन दिन में 2 वारदात से लोगों में डर बसा हुआ है.

सावधान! राजधानी में एक्टिव है ठक-ठक गैंग

बाहरी दिल्ली के नरेला में गैंग के बदमाशों ने कार पर ठक-ठक किया. व्यापारी ने कार रोकी तो बदमाश उनसे ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर आए थे. लुटेरों की सारी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गयी. नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी है.

कोई भी बात बोलकर रुकवाते हैं गाड़ी
इस घटना से व्यापारियों में खौफ बना हुआ है. बीती 21 अक्टूबर को राधेश्याम नाम के व्यापारी नरेला मंडी से सोनीपत जा रहे थे. तभी दो बाइक सवारों ने आकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर बैग ले गए. कैश निकाल कर बैग वहीं झाड़ियों में फेंक कर चले गए. तभी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बैग व्यापारी के हवाले कर दिया गया. वहीं एक बार फिर एक प्लास्टिक के कारोबारी अशोक जैन को भी ठक ठक गैंग के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया. गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर गाड़ी रुकवाई और अशोक जैन का रुपयों से भरा बैग छीन ले गए. जिसमें ढाई लाख रुपये थे.

CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
सारी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. उसके बावजूद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दो युवक गाड़ी से तेल गिरने की बात बोलते हैं. जैसे ही अशोक जैन गाड़ी से बाहर निकलते हैं. पीछे से तेज रफ्तार में आकर दोनों युवक बैग छीनकर मौका ए वारदात से फरार हो जाते हैं.

व्यापारियों में पनपा रोष और डर
व्यापारियों को यहां कई बार निशाना बनाया गया है. लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों के मुताबिक CCTV के बाद भी पुलिस की कार्यवाही सुस्त है. इससे पुलिस के प्रति व्यापारियों में रोष है. नरेला थाना पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. लेकिन जरूरत है कि लोग खुद भी ठक-ठक गैंग से सावधान रहें. क्योंकि पिछले कुछ साल से दिल्ली में ठक-ठक गैंग सक्रिय है.

Intro:बाहरी दिल्ली के नरेला में कार पर ठक ठक गैंग का आतंक फैला हुआ है तीन दिन में 2 वारदात से लोगो मे डर बस हुआ है। बाहरी दिल्ली के नरेला में ठक ठक कर रुकने पर व्यापारी के ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर आए थे। लुटेरो की सारी वारदात cctv में कैदहो गयी। नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी है...
Body:बाहरी दिल्ली के नरेला में इन दिनों ठक ठक गैंग का आतंक है। वही व्यापारियों में खोफ भी बना हुआ है । बीती 21 अक्टूबर को राधेस्याम नाम के व्यापारी नरेला मंडी से सोनीपत जा रहे थे, तभी दो बाइक सवारो ने आकर गाड़ी रुकवाई ओर गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर बेग ले गए और उस बेग से केश निकाल कर बेग झाड़ियों में फेंक गए ,तभी कुछ लोगो ने पुलिस को सूचना दी और बेग व्यापारी के हवाले किया गया वही एक बार फिर एक प्लास्टिक के कारोबारी अशोक जैन को भी ठक ठक गैंग के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया ।गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर गाड़ी रुकवाई ओर अशोक जैन का रुपयों से भरा बैग छीन ले गए जिसमे ढाई लाख रुपये थे सारी वारदात वहां लगे सीसीटीव में कैद हो गई बावजूद उसके पुलिस के हाथ खाली के खाली है सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि इस तरीके से दो युवक गाड़ी में टक्कर के तेल गिरने के बाद बोल रहे हैं और जैसे ही अशोक जैन गाड़ी से बाहर निकले पीछे से तेज रफ्तार में आए दोनों युवक बैग छीनकर मौका ए वारदात कर फरार हो गए...व्यापारियो को यहां कई बार निशाना बनाया जाता है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है और व्यापारियों में डर का माहौल है व्यापारियों की माने तो सीसीटीवी के बाद भी पुलिस की कार्यवाही सुस्त है ओर व्यापारियों में रोष है ।

बाईट -- अशोक जैन प्लास्टिक व्यापारी के गेट के बाहर ही बेग लेकर भाग गए

Conclusion:नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है । पर जरूरत है की लोग खुद भी ठक ठक गैंग से सावधान रहें क्योकि पिछले कुछ साल से दिल्ली में ठक ठक गैंग सक्रिय है।
Last Updated :Oct 26, 2019, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.