ETV Bharat / city

साउथ दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में बंदरों का आतंक

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:57 PM IST

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में इन दिनों बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. कोविड केयर सेंटर में बंदरों के आंतक से भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. सेंटर के जनरल वार्ड में 50 से ज्यादा NRI महिला और पुरुषों को भर्ती किया गया है.

कोविड सेंटर में बंदरों का आतंक
कोविड सेंटर में बंदरों का आतंककोविड सेंटर में बंदरों का आतंक

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में बंदर ने आंतक मचा रखा है. लोगों के खाने की वस्तु, पर्स, मोबाइल आदि चीजों को मौका देखते ही बंदर लेकर फरार हो जाते हैं. मौजूद स्टाफ को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है.



साउथ दिल्ली के छत्तरपुर स्थित राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर जो पिछले साल काफी प्रचलित हुआ था, यह दिल्ली के बड़े कोविड केयर सेंटरों में से एक है. यहां अभी कोरोना की तीसरे लहर के शुरुआती दौर में इस सेंटर के जनरल वार्ड में 50 से ज्यादा NRI महिला, पुरुष, एक विदेशी पुरुष और 100 से ज्यादा दिल्ली NCR के लोगों को क्वारंटाइन रखा गया है.

कोविड सेंटर में बंदरों का आतंक

इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली के स्टेडियमों में नहीं बनेंगे कोविड केयर सेंटर


NRI महिला का साफ तौर पर कहना है कि वह विदेश से आई हैं, उन्हें यहां कोविड केयर सेंटर में पर डाल दिया गया है. जब वह आई थी, तब नेगेटिव थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. यहां पर कोई सुविधा नहीं है. बंदरों का आतंक है. कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा.

कोविड सेंटर के अंदर बंदरों का आतंक इतना है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इतना ही नहीं बंदर कईयों को यहां पर घायल भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन हर बात अनदेखी कर रहा है. कोई भी सहूलियत अस्पताल के अंदर मरीजों को नहीं दी जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.