ETV Bharat / city

Terror funding आतंकी संगठनों को फंडिंग करने वाला हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:15 PM IST

ऑपरेटर गिरफ्तार
ऑपरेटर गिरफ्तार

आतंकवादी संगठनों लश्कर ए तयैबा और अल बद्र काे हवाला के जरिये पैसे मुहैया कराने के आराेप में स्पेशल सेल की टीम ने यासीन नामक बदमाश काे गिरफ्तार किया है. जम्मू में एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों ने यह कार्रवाई की.Terror funding

नई दिल्लीः दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने जम्मू एंड कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में शुक्रवार काे एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार किया है (Terror funding accused arrested in Delhi). कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र जैसी प्रतिबंधित संगठनों को फंडिंग करता था. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है(Yasin arrested for terror funding) . दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित गली नलबन्दन का रहने वाला है. हवाला के पैसों को आतंकी संगठनों तक पहुंचाने में एक एजेंट के रूप में काम करता था.

पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को सेंट्रल एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली के मीना बाजार का एक शख्स आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकियों को फंडिंग कर रहा है. ये दिल्ली में कपड़े का एक प्रतिष्ठान चला रहा है. वहां से आतंकियों की फंडिंग को ऑपरेट करता है. 17 अगस्त को जम्मू कश्मीर के अब्दुल हमीद मीर को 10 लाख रुपये दिए थे. इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने 18 अगस्त को पूंछ बस स्टैंड से अब्दुल हमीद मीर को 10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ेंः Indira Gandhi International Airport से 27 लाख का अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण की देखरेख में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार और रविंदर जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहम्मद यासीन को दबोच लिया (Terror funding accused arrested in Delhi). इसके पास से सात लाख कैश और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि साउथ अफ्रीका से पैसे मुंबई और सूरत आता था. यासीन इस हवाला चेन का दिल्ली लिंक था. दिल्ली से ये पैसों को अलग-अलग कुरियर के माध्यम से जम्मू-कश्मीर भेज देता था. हाल ही में उसे साउथ अफ्रीका से हवाला के माध्यम से 34 लाख रुपये मिले थे. जिसमें से उसने 17 लाख रुपये अलग-अलग कुरियर द्वारा जम्मू-कश्मीर के आतंकी ऑपरेटिव को भेजा था. 10 लाख रुपये अब्दुल हमीद मीर को दिए थे, जो पैसों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. जबकि सात लाख रुपये उसके पास से बरामद किए गए हैं.

Last Updated :Aug 19, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.