ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया को आज CBI ने किया तलब, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, पढ़ें Top Ten News @9Am

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:07 AM IST

Top Ten News 9AM
Top Ten News 9AM

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया को आज CBI ने किया तलब, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया है. सीबीआई ने सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इसकी सूचना स्वंय मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी. इसको लेकर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिसोदिया को नैतिकता के आधर पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

  • 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, खड़गे और थरूर में मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज मतदान होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. 24 साल बाद पार्टी को कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं. राहुल गांधी कर्नाटक में मतदान करेंगे. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट...

  • प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत ₹16,000 करोड़ जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. लाखों किसानों के लिए यह दिवाली का तोहफा है.

  • पीएम मोदी आज गुजरात में आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मा अमृतम के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे.

  • मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित की जाएंगी

17 अक्टूबर को मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन (Bone immersion of Mulayam Singh) होगा. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पिता का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंचेंगे. बड़ी बात ये है कि मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन हरकी पैड़ी पर नहीं होगा. अब अस्थि विसर्जन कार्यक्रम नीलधारा पर होगा.

  • गाजियाबाद में भाई ने भाई के सिर पर मारा रोटी बनाने वाला तवा, हुई मौत

गाजियाबाद में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है. एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की रोटी बनाने वाले तवा से जान ले ली. हत्या की वारदात से पूरा गांव हैरान है. गाजियाबाद पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर रही है. Younger Brother killed his Brother

  • ड्यूटी के दौरान नर्सों की गुंडई! हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने गए युवकों को बंधक बनाकर पीटा, देखें VIDEO

बिहार के छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में दो युवक हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने गए थे. जब काम नहीं हुआ, तो वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का वीडियो बनाने लगे. फिर क्या था, कुछ नर्सों ने दोनों को पकड़ लिया और बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

  • अयोध्या के दीपोत्सव में 16 रथों पर निकलेगी शोभायात्रा

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम की तैयारियां अब लगभग अंतिम चरण में हैं. इस बार पहले से भव्य और व्यापक तरीके से दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है.

  • Sun in Libra : आज नीच राशि में सूर्यदेव के प्रवेश से अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

तुला संक्रान्ति 17 अक्टूबर सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के तुला राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Tula shankranti 2022 rashifal. Surya rashi parivartan. Sun transit in Libra 17 October 2022 .

  • Daily Horoscope 17 October : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 17 अक्टूबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 17 october 2022. Aaj ka rashifal.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.