कटरा तक वन्दे भारत की जगह दौड़ेगी तेजस, यहां पढ़िए कारण

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:21 PM IST

Tejas Express will be cut in place of Vande bharat

शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी तक गई वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे के चलते लेट हो गई है. जिस कारण अब तेजस एक्सप्रेस को नई दिल्ली से कटरा भेजा जाएगा.

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी तक गई वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे के चलते लेट हो गई है. जिस कारण गाड़ी के लौटने में भी देरी होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह रात 2:00 बजे तक नई दिल्ली वापस आएगी. ऐसे में गाड़ी का अगले दिन का शेड्यूल खराब होगा.

वन्दे भारत की जगह कटरा जाएगी तेजस एक्सप्रेस


उन्होंने बताया कि वन्दे भारत इस समय नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली से कटरा तक चल रही है. दोनों ही सर्विस के लिए रेलवे के पास 1-1 रेक है. वाराणसी से लेट आने के चलते कटरा तक जाने वाले रेक को रोककर तेजस के रेक को इसकी जगह चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ 1 दिन यानि रविवार के लिए किया जा रहा है.


तेजस एक्सप्रेस भी सुविधाओं से भरपूर
यूं तो तेजस एक्सप्रेस भी सुविधाओं से भरपूर है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में उसमें कम फीचर्स है. सवाल उठता है कि वंदे भारत के नाम पर यात्रियों को जब तेजस एक्सप्रेस में भेजा जा रहा है तो क्या उन्हें इसका हर्जाना भी दिया जाएगा! इससे उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है जो देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाईस्पीड रेल गाड़ी बंदे भारत एक्सप्रेस में ही सफर करने के लिए जा रहे थे.

Intro:नई दिल्ली:
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस की जगह तेजस एक्सप्रेस को चलाएगी. एक जनसूचना जारी कर रेलवे ने ये जानकारी दी है. इसके पीछे कोहरे को मुख्य वजह बताया गया है.
Body:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी तक गई वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे के चलते लेट हुई है. गाड़ी के लौटने में भी देरी होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह रात 2:00 बजे तक नई दिल्ली लौटेगी. ऐसे में गाड़ी का अगले दिन का शिड्यूल खराब होगा.

उन्होंने बताया कि वन्दे भारत अभी के समय में नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली से कटरा तक चल रही है. दोनों ही सर्विस के लिए रेलवे के पास 1-1 रेक है. वाराणसी से लेट आने के चलते कटरा तक जाने वाले रेक को रोककर तेजस के रेक को इसकी जगह चलाया।जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ 1 दिन यानि रविवार के लिए किया जा रहा है. Conclusion:यूं तो तेजस एक्सप्रेस भी सुविधाओं से भरपूर है लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में उसमें कम फीचर्स है. सवाल उठता है कि वंदे भारत के नाम पर यात्रियों को जब तेजस एक्सप्रेस में भेजा जा रहा है तो क्या उन्हें इसका हर्जाना भी दिया जाएगा! इससे उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है जो देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाईस्पीड रेल गाड़ी बंदे भारत एक्सप्रेस में ही सफर करने के लिए जा रहे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.