ETV Bharat / city

कॉन्स्टेबल के हाथ में फटा आंसू गैस का गोला, जीटीबी ने मैक्स अस्पताल किया रेफर

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 5:25 PM IST

नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुई हिंसा के बाद जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तो वहीं गोकुलपुरी में झड़प के दौरान एक कॉन्स्टेबल के हाथ मे आंसू गैस का गोला फट गया. जिसे जीटीबी अस्पताल ने मैक्स रेफर कर दिया है.

Tear gas bomb burst in constable's hand
कॉन्स्टेबल के हाथ में फटा आंसू गैस का गोला

नई दिल्ली: एनआरसी, सीएए को लेकर राजधानी दिल्ली में जहां प्रदर्शन चल रहा है, तो वहीं दूसरी और हिंसक झड़प भी देखने को मिली है. गोकुलपुरी में बुधवार को हुई झड़प के दौरान एक कॉन्स्टेबल के हाथ में आंसू गैस का गोला फट गया, जिसके बाद उसकी आंख में गम्भीर चोट लगी है.

कॉन्स्टेबल के हाथ में फटा आंसू गैस का गोला

मैक्स अस्पताल किया गया रेफर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल विकास गोकुलपुरी थाने में तैनात हैं और बुधवार को हुई हिंसक झड़प के दौरान उन्होंने आंसू गैस का गोला दागा. इस दौरान आंसू गैस का गोला कॉन्स्टेबल के हाथ में फट गया. बताया जा रहा है कि उनके हाथ में और आंखों में गंभीर चोट लगी जिसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी बेहतर उपचार और गंभीर चोट को देखते हुए मैक्स पटपड़गंज में रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.