ETV Bharat / city

EDMC : राशन किट वितरण में अनियमितता पाए जाने पर एक टीचर निलंबित, दो कर्मचारी बर्खास्त

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 11:00 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के किड्स स्कूल में राशन किट वितरण मामले में गड़बड़ी की वजह से एक टीचर सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

EDMC  news
EDMC news

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के किड्स स्कूल में मिड-डे मील के बदले दी जाने वाली राशन किट में अनियमितता पाए जाने पर स्कूल की टीचर को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी को भी बर्खास्त किया गया है.

NDMC के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड रघुवरपुरा के स्कूल में राशन किट वितरण के संबंध में जांच की तो 50 राशन किट कम पाई गईं. जिसका किसी रिकॉर्ड में उल्लेख नहीं था. मामले की जांच पर पता चला कि इसमें स्कूल के तीन कर्मचारी लिप्त हैं. महापौर ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन कर्मचारियों में दो सुरक्षा गार्ड और एक सफाई कर्मचारी शामिल है. इसके अलावा एक टीचर को भी निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें- NDMC के अस्थायी आरएमआर कर्मचारियों ने अध्यक्ष के दफ्तर का किया घेराव

ये भी पढ़ें- सतीश उपाध्याय ने NDMC उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

NDMC मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन वितरण के कार्य में पारदर्शिता हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.