ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दूध-सब्जी की आड़ में हो रही शराब की सप्लाई, 200 केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 2:06 PM IST

लॉकडाउन के कारण सरकार की तरफ से शराब के ठेके बंद रखे गए हैं. पर कुछ शराब तस्कर इनदिनों जमकर शराब की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाकर तस्कर शराब को बेच रहे थे. वहीं अबतक 200 से ज्यादा केस एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हो चुके हैं.

Supply of liquor during lockdown in delhi
लॉकडाउन में शराब तस्करी

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 20 दिन बीत चुके हैं. सरकार की तरफ से शराब के ठेके बंद रखे गए हैं. इसकी वजह से बड़ी संख्या में तस्कर सक्रिय हो गए हैं. नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हुए तस्कर शराब की सप्लाई करने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन में शराब तस्करी

कोई सब्जी की आड़ में तो कोई दूध की आड़ में शराब की सप्लाई कर रहा है. ऐसी कई गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

200 एक्साइज एक्ट मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते शराब के ठेके भी पिछले 20 दिनों से बंद है.

इसकी वजह से शराब पीने वाले लोगों को इसकी सप्लाई मिलना मुश्किल हो गई है. वहीं शराब तस्कर इस पर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. वह लगातार शराब की सप्लाई करने में जुटे हुए हैं. ऐसे 200 से ज्यादा मामले लॉकडाउन के दौरान सामने आए हैं जिन्हें लेकर एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं.

दूध-सब्जी की आड़ में कर रहे तस्करी

पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के समय में दूध-सब्जी एवं आवश्यक सामान की आपूर्ति करने वालों को छूट है. शराब के तस्कर इसका ही फायदा उठा रहे हैं. कुछ दिन पहले बाहरी-उत्तर जिला पुलिस ने सब्जी के एक टेम्पो को पकड़ा. तलाशी में इस टेम्पो के अंदर आगे सब्जी भरी थी, लेकिन पीछे शराब की पेटियां छुपाकर रखी गई थीं.

साउथ एवेन्यू पुलिस ने पिकेट जांच पर जब एक दूध वाले को पकड़ा तो उसके डिब्बों में शराब की बोतलें भरी हुई थीं. कई जगहों पर ऐसे शराब तस्कर पकड़े गए जो स्कूल बैग में शराब की बोतलें भरकर ले जा रहे थे.

दिल्ली पुलिस टीम अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह शराब तस्करी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हैं. उनकी नजर ऐसे लोगों पर है जो लॉकडाउन के समय में भी शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोकल पुलिस के अलावा पीसीआर की टीम भी गश्त करते हुए ऐसे तस्करों पर नजर रख रही है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.