ETV Bharat / city

सुनंदा पुष्कर की मौत बनकर रह गई एक राज! जानिए पूरी कहानी

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 2:28 PM IST

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जिसमें आज शशि थरूर को आरोप मुक्त कर दिया गया है. यह शशि थरूर के लिए राहत की बड़ी खबर है लेकिन पुलिस की तफ्तीश पर बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है.

Sunanda Pushkar's death has become a secret! Know the full story
सुनंदा पुष्कर की मौत

नई दिल्ली: चाणक्य पुरी स्थित लीला पैलेस होटल में सात साल पहले हुई सुनंदा पुष्कर की मौत अब भी एक राज है. पुलिस ने भले ही खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपी सुनंदा पुष्कर के पति को बनाया लेकिन अदालत ने इस आरोप से उन्हें मुक्त कर दिया है. इसकी वजह से एक बार फिर पुलिस की कहानी शून्य पर आ गई है. आज भी पुलिस के पास वह वजह नहीं है जिसके चलते सुनंदा पुष्कर द्वारा खुदकुशी किये जाने का दावा किया जा सके.


जानकारी के अनुसार सुनंदा पुष्कर ने 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर से शादी की थी. जनवरी 2014 में उनके घर का रेनोवेशन चल रहा था. ऐसे में वह चाणक्य पुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा संख्या 345 में ठहरे थे. होटल के इसी कमरे में सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की शाम बेहोशी की हालत में मिली थी. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. शुरुआत में पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा था.

सुनंदा पुष्कर की मौत बनकर रह गई एक राज

उनके विवाह को सात साल नहीं हुए थे, इसलिए मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई. वहीं हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम एम्स में मेडिकल बोर्ड से करवाया गया.

इस पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के निशान थे. यह बताते हैं कि उनके साथ मारपीट हुई थी. लेकिन यह चोट मौत की वजह नहीं हो सकती. इस प्राथमिक रिपोर्ट में दवा के ओवरडोज से उनकी मौत होने की आशंका जताई गई. वहीं शव से निकाले गए बिसरा को जांच के लिए भेजा गया. अक्टूबर 2014 में एम्स की मेडिकल टीम ने रिपोर्ट दी कि किसी जहरीले पदार्थ से सुनंदा की मौत हुई है.

6 जनवरी 2015 को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली थी. वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था. सुनंदा के घरेलू नौकर ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया था कि कुछ दिन पहले शशि थरूर से सुनंदा का झगड़ा हुआ था. सुनंदा ने उन्हें धमकी दी थी कि वह उनके सभी राज खोल देंगी.


इस मामले में सुनंदा के बिसरा की जांच विदेश की लैब में भी करवाई गई. हालांकि इससे भी कोई खास जानकारी नहीं निकली. सुनंदा की मौत के मामले में पुलिस ने वर्ष 2018 में अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया.

ये भी पढ़ें-सुनंदा पुष्कर मौत मामला: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शशि थरूर को किया बरी

इसमें आरोपी सांसद एवं सुनंदा के पति शशि थरूर को बनाया गया था. आरोप पत्र में यह दावा किया गया कि सुनंदा को शशि थरूर द्वारा प्रताड़ित किया गया. वह सुनंदा के साथ मारपीट भी करते थे. यह दावा किया गया कि उन्होंने सुनंदा को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने खुदकुशी कर ली. वहीं शशि थरूर ने उसी समय ट्वीट कर इन आरोपों का खंडन किया था.

ये भी पढ़ें-सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई


इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी जिसमें आज शशि थरूर को आरोप मुक्त कर दिया गया है. यह शशि थरूर के लिए राहत की बड़ी खबर है लेकिन पुलिस की तफ्तीश पर बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है. अगर शशि थरूर इस मामले में आरोपी नहीं हैं तो आखिरकार किस वजह से सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी क्यों की. इस सवाल का जवाब अब शायद ही पुलिस तलाश सके.

ये भी पढ़ें-सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप हो तय-दिल्ली पुलिस

Last Updated : Aug 18, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.