ETV Bharat / city

Operation Clean Sweep: सुल्तानपुरी पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:07 AM IST

बाहरी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया है. इसी के तहत एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 126 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए हैं. उस पर 42 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. Woman Liquor Smuggler Arrested from Sultanpuri

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शराब तस्करों पर कार्रवाई में जुटी है. इसी क्रम में सुल्तानपुरी थाना इलाके से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 126 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं. आरोपी महिला करीब तीन दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रही है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. Woman liquor smuggler arrested from sultanpuri

बाहरी जिले में बढ़ते संगठित अपराध के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुरी थाने की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम ने सुल्तानपुरी के P-1 ब्लॉक के पास एक महिला को प्लास्टिक की बोरी ले जाते हुए देखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह मौके से भागने की कोशिश करने लगी. हालांकि उसे पकड़ लिया गया. मौके पर महिला पुलिसकर्मी को बुलाया गया और उसके बोरी की तलाशी ली गई तो उसमे 126 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.

सुल्तानपुरी से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में दो जगहों से सात शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

लगातार पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसके पति की मृत्यु हो जाने के कारण परिवार में आय का कोई जरिया नहीं था. इसलिए अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए वह हरियाणा में शराब की दुकानों से अवैध शराब खरीदती थी और इन्हें दिल्ली में उच्च दरों पर बेचने का काम करती थी. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गई महिला शराब तस्कर की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी मनोजा के रूप में हुई है जोकि सुल्तानपुरी थाने की एक्टिव हिस्ट्री शीटर है. इस पर पहले भी आबकारी अधिनियम के 42 मामले पाए गए है. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदम दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.