ETV Bharat / city

ISIS के संदिग्ध आतंकी के घर से मिला सुसाइड बॉम्बर जैकेट, 9 KG विस्फोटक बरामद

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:59 PM IST

यह सारा सामान आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी ने अपने घर में जमीन के अंदर दबा कर रखा था. बरामद सामान को देखकर लगता है कि उसने हमला करने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. स्पेशल सेल को छापेमारी के दौरान 8 से 9 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है, जिन्हें चार अलग-अलग पॉलिथीन में रखा गया था.

Suicide bomber jacket and 9 KG explosives recovered from ISIS suspected terrorist home
आईआईएस आतंकी

नई दिल्ली : राजधानी में गिरफ्तार हुए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की. इसमें स्पेशल सेल को सुसाइड बॉम्बर जैकेट सहित बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक, बॉल बेयरिंग समेत कई चीजें मिली हैं.

आतंकी के घर से मिली ये विस्फोटक और दूसरी सामग्री

जमीन के अंदर दबे थे विस्फोट

संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के बलरामपुर स्थित घर पर जब स्पेशल सेल ने छापेमारी की तो उसके घर से दो सुसाइड बॉम्बर जैकेट मिले. इन दोनों जैकेटों से लगभग 7 पैकेट विस्फोटक बरामद हुए हैं. इसमें बम फिट करने के बाद इसे पहन कर वह कहीं भी अटैक कर सकता था.

यह सारा सामान उसने अपने घर में जमीन के अंदर दबा कर रखा था. बरामद सामान को देखकर लगता है कि उसने हमला करने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. स्पेशल सेल को छापेमारी के दौरान 8 से 9 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है, जिन्हें चार अलग-अलग पॉलिथीन में रखा गया था. इसके अलावा एक लेदर बेल्ट भी बरामद हुई है, जिस पर भी 3 किलो विस्फोटक बांधा गया था. इसके साथ ही स्पेशल सेल को संदिग्ध आतंकियों के घर से आईएसआईएस का झंडा भी मिला है.

पासपोर्ट भी हुए बरामद

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अब युसूफ के घर में छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को युसूफ उसकी पत्नी और 4 बच्चों के पासपोर्ट भी मिले हैं. स्पेशल सेल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर अबू हसन के पास विस्फोटक बनाने वाले सामान की खेप कहां से पहुंची.


गौरतलब है कि शनिवार को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है. इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता सहित 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और इन सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.