ETV Bharat / city

LNJP अस्पताल: कोविड-19 संक्रमित 331 महिलाओं की करवाई सफल डिलीवरी

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 10:25 PM IST

एलएनजेपी अस्पताल ने हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा पार किया है. एलएनजेपी अस्पताल में मार्च से अब तक कुल 11000 संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें से 8000 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना काल में 331 कोविड-19 संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी एलएनजेपी अस्पताल में करवाई गई हैं.

Successful delivery of covid 19 infected women to LNJP Hospital
LNJP अस्पताल : कोविड-19 संक्रमित 331 महिलाओं की करवाई सफल डिलीवरी

नई दिल्ली: देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अस्पताल में कोरोना काल में अब तक 331 कोविड-19 संक्रमित गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई जा चुकी है है. एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले 7 महीने में 331 कोविड-19 संक्रमित गर्भवती महिलाएं अस्पताल में इलाज के लिए आईं. इनका अस्पताल के gynecologist विभाग में पूरी सुरक्षा के साथ बच्चे का जन्म हुआ है.

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर से विशेष बातचीत

संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग वार्ड

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मार्च से अब तक जो गर्भवती महिलाएं अस्पताल में आई थीं, उन्हें परेशानी आ रही थी, क्योंकि वह किसी प्राइवेट अस्पताल में यदि डिलीवरी के लिए जा रहे थे, तो कोविड-19 होने के कारण उनकी डिलीवरी वहां नहीं की जा रही थी.

इसके बाद एलएनजेपी अस्पताल ने इस समस्या को समझते हुए अस्पताल में ही एक अलग से कोविड-19 गर्भवती महिलाओं के लिए वार्ड तैयार किया. इसमें लेबर रूम, आईसीयू वार्ड और ऑपरेशन थिएटर के अंदर ही एक अलग से वार्ड तैयार किया गया. इसके लिए एक टीम तैयार की गई, जिन्होंने कोविड-19 गर्भवती महिलाओं के सभी टेस्ट किए जाने के बाद उनकी सुरक्षित डिलीवरी करवाई.

182 महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 331 कोविड-19 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी 149 ऑपरेशन के जरिए हुई हैं, जबकि 182 नॉर्मल डिलीवरी के जरिए महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. इसके अलावा कुल 331 डिलीवरी के दौरान जन्मे सात बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि उन्हें ज्यादा संक्रमण नहीं था. इसीलिए वो नवजात तुरंत ठीक भी हो गए.

अस्पताल में 8000 संक्रमित मरीज हुए ठीक

इसके साथ ही एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल ने हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा पार किया है. एलएनजेपी अस्पताल में मार्च से अब तक कुल 11000 संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें से 8000 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 के लिए 2000 बेड की सुविधा है, जिसमें से 1500 से 1600 बेड अभी भी खाली हैं. अभी 411 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज सुचारू रूप से चल रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.