ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह कार्यक्रम: पार्षद प्रियंका चौधरी ने स्लम एरिया में बांटे कॉपी-किताब

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:32 PM IST

study material distribution in slum area
पार्षद ने स्लम एरिया में बांटे कॉपी किताब

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रियंका चौधरी ने स्लम इलाके में बच्चों को कॉपी-किताब बांटे. बता दें कि पीएम मोदी के जन्म दिवस को 14-20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा सप्ताह का आज तीसरा दिन है. इसी कड़ी में दिल्ली कैंट विधानसभा से पार्षद प्रियंका चौधरी ने किर्बी प्लेस झुग्गी में बच्चों के बीच कॉपी-किताब बांटे.

पार्षद ने स्लम एरिया में बांटे कॉपी किताब

'बच्चों के बीच जागरुकता लाना उद्देश्य'
दिल्ली कैंट के किर्बी प्लेस की झुग्गियों में पार्षद प्रियंका चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सभी बच्चों में कॉपी, किताब और पेंसिल बांटे. ताकि झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बीच मुश्किल परिस्थितियों में भी पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाई जा सके और वह पूरी लगन से केवल पढ़ाई की तरफ ध्यान दें.

14 से 20 सितंबर तक चलाया जा रहा सेवा सप्ताह

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसमें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामग्री मुहैया करवा रहे हैं. जिसमें बच्चों के लिए पढ़ाई के सामान से लेकर कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मास्क शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.