ETV Bharat / city

जेएनयू : सेंट्रल लाइब्रेरी खुलने का छात्रों का भी करना पड़ेगा और इंतजार

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:44 PM IST

कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जेएनयू में डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी फिलहाल बंद ही रहेगी. लाइब्रेरी नहीं खुलने से छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता बनी हुई है. छात्र करीब 2 महीने से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे हैं.

Students will also have to wait for JNU Central Library to open
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी खुलने का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जेएनयू में छात्र करीब 2 महीने से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अभी अगले आदेश तक डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी बंद रहेगी.


बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले करीब 2 माह से छात्र डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे हैं. लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन भी किया. वहीं प्रदर्शनकारी छात्र जबरन लाइब्रेरी में घुसने में कामयाब हो गए थे. इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई थी. वहीं हाल ही में जो छात्र लाइब्रेरी में जबरन घुसे थे या प्रदर्शन किए थे. उनको विश्वविद्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-जेएनयू : डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी अगले आदेश तक बंद रहेगी

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शॉपिंग कंपलेक्स को खोलने की अनुमति दे दी है. ओपन कैंटीन में 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ बैठने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा कैंपस में आने वाले सभी लोगों के सख्ती से जांच करने की बात कही गई है. साथ ही कहा है कि कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा अगर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जेएनयू : कैंपस और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, लाइब्रेरी खोलने का निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.