ETV Bharat / city

जागृति पब्लिक स्कूल में छात्रों को मिल रही ऑनलाइन शिक्षा, नोट्स भी उपलब्ध

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:46 PM IST

Students are getting online education in Jagriti Public School
छात्रों को मिल रही ऑनलाइन शिक्षा

किराड़ी के जागृति पब्लिक स्कूल में बच्चों की शिक्षा का खास ख्याल रखकर ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने स्कूल में जाकर अध्यापकों से बातचीत की.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में जागृति पब्लिक स्कूल छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं इसमें शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता भी सहयोग कर रहे हैं. जागृति पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वीके गांधी ने बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में रुचि जगाना है.

छात्रों को मिल रही ऑनलाइन शिक्षा

अभिभावकों से अपील

प्रिंसिपल वीके गांधी ने कहा कि सभी अभिभावकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वह बच्चों के मार्गदर्शक तथा टीचर की जिम्मेदारी निभाएं ताकि हम उनकी सफलता और अच्छे परिणाम की सहभागी बन सकें. हमारा और आपका एक ही उद्देश्य है अच्छी शिक्षा और बेहतर राष्ट्र निर्माण. बच्चों के भविष्य के लिए जो संभव प्रयास होगा वह करेंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से पढ़ा रहे हैं. जिन बच्चों के समझ में नहीं आता है वे फोन करके अपने टीचर से पूछ सकते हैं.

सरकार की गाइडलाइन का हो रहा पालन

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने एजुकेशन को लेकर जो सूचना जारी की है उन सभी को फॉलो करते हुए बच्चे के फ्यूचर को लेकर ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं. बहुत जल्द दिल्ली सरकार स्कूलों को खोलने का आदेश दे सकती है. कोविड-19 को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया था. अब दिल्ली में कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं तो स्कूल के खुलने के आसार नजर आ रहे हैं.

बच्चों को समझाने का हर संभव प्रयास

जागृति स्कूल की टीचर मनिका जैन ने बताया कि हम एक-एक बच्चे का ख्याल रखकर ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं. साथ ही जो बच्चे पढ़ने में थोड़े कमजोर हैं उनके अभिभावकों को बुला कर भी समझाते हैं ताकि वे भी बच्चों को पढ़ा सकें. उन्होंने बताया कि हम ऑनलाइन कंपटीशन भी चला रहे हैं.

वहीं उन्होंने बताया कि बहुत सारे बच्चों के पास फोन नहीं हैं. कई बच्चों के तो माता-पिता ड्यूटी चले जाते हैं. उनको समझाने वाला कोई होता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे हो. इसको लेकर उन्होंने बताया कि बच्चों के माता पिता को बुलाकर हिंदी में नोट्स बना कर दिए जाते हैं और उन को समझाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.