ETV Bharat / city

जहांगीरपुरीः हनुमान जन्माेत्सव पर निकली शाेभा यात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मी सहित कई घायल

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 9:17 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकली शोभा यात्रा पर कुछ उपद्रवी तत्वाें ने पथराव किया. बताया जाता है कि पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया गया है.

िोे्िोि
िोे्िोे्

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प हाेने से इलाके में तनाव की स्थिति बनी है. आज शाम हनुमान जन्माेत्सव पर आज शाम निकाली गयी शाेभा यात्रा पर कुछ उपद्रवी तत्वाें ने पथराव करने शुरू कर दिये. इससे भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि गाेली भी चली है. हंगामे में एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हाे गये.

मिली जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा जैसे ही जहांगीर पुरी के कुशल सिनेमा के पास पहुंची उस पर पथराव होने लगा. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हाेने की बात बतायी जा रही है. हंगामे ने उग्र रूप ले लिया है. कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले करने की सूचना है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अन्य टुकड़ियाें काे भी मौके पर माहौल को संभालने के लिए भेजा जा रहा है.

जहांगीरपुरी में शाेभा यात्रा पर पथराव.


जहांगीर पुरी की घटना पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है, जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील है कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री का ट्विट.
दिल्ली के मुख्यमंत्री का ट्विट.

दिल्ली पुलिस कमीश्नर राकेश अस्थाना ने जहांगीर पुरी में पथराव की घटना पर ट्विट कर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है.

पुलिस कमीश्नर के ट्विट
पुलिस कमीश्नर के ट्विट
पुलिस कमीश्नर के ट्विट
पुलिस कमीश्नर के ट्विट

वहीं इस बवाल पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है. इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है.

कपिल मिश्रा का ट्विट.
कपिल मिश्रा का ट्विट.

निगम पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. लगातार माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत करने में जुटे हैं. अभी भी हंगामा जारी है.

दो पक्षाें में तनाव
दो पक्षाें में तनाव
जहांगीर पुरी में दाे पक्षाें में झड़प.
जहांगीर पुरी में दाे पक्षाें में झड़प.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Apr 16, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.