ETV Bharat / city

आरके पुरम में लाेग अचानक से क्याें करने लगे आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:52 PM IST

RK Puram के बीचो बीच एकता विहार बसा हुआ है. जहां हजारों लोग रहते हैं. इसी के बगल में CRPF का कैम्प और NSG का कैम्प है. यहां के लोगों को अचनाक आखों मे जलन और सांस लेने मे दिक्कत आने लगी. कई लोगों ने दुर्गंध आने की शिकायत की. तभी किसी ने ये अफवाह फैला दी की बगल के CRPF कैम्प से जहरीली गैस छोड़ी (Rumors of poisonous gas leak) गयी है. उसके बाद तो वहां अफरातफरी मच गयी.

RK Puram
RK Puram

नई दिल्लीः बुधवार की रात नाै बजे के करीब आरके पुरम (RK Puram) के एकता विहार में लाेग सामान्य रूप से काम निपटा रहे थे. कुछ लाेग साेने की तैयारी कर रहे थे. अचानक लाेग घराें से निकलकर बाहर सड़काें पर आने लगे. इनमें से कई आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत कर रहे थे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. इस सबके बीच अफवाह फैलने लगी कि एकता विहार के ठीक बगल में स्थित CRPF कैम्प या NSG कैम्प से जहरीली गैस लीक (Rumors of poisonous gas leak) हुई है.


मामले की सूचना पुलिस को भी मिली. सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की एसएचओ दल बल के साथ माैके पर पहुंची. कोई हादसा ना हो इसके लिए दो फायर की गाड़ियां और लगभग छः एम्बुलेंस बुला लिया गया था. पुलिस ने CRPF और NSG कैम्प जाकर जांच की लेकिन वहां से कोई गैस लीक (gas leak in RK Puram) होने की बात से इनकार किया गया. पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है कि आखिर गैस लीक (gas leak in RK Puram) कहां से हुई है.

आरके पुरम में अफरातफरी.
सड़काें पर जुटी भीड़.
सड़काें पर जुटी भीड़.

इसे भी पढ़ेंः #DelhiPollutionUpdate : आबोहवा में घुलता जहर, दिल्ली का AQI पहुंचा 339

लोगों ने बताया कि जहरीली गैस से कई लोग बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर समाजसेवी महिपाल गौतम पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मास्क वितरण किया ताकि लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो. महिपाल सिंह गौतम ने लोगों को समझा बुझा कर माहौल शांत कराया. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. प्रशासन को जांच में सहयोग करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.