ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में पागल था स्टॉकर, गिरफ्तार

author img

By

Published : May 16, 2022, 3:34 PM IST

दिल्ली के वेस्ट जिले के साइबर सेल थाने की टीम ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से एक महिला को लगातार परेशान करने वाले स्टॉकर को गिरफ्तार किया है. महिला को परेशान करने वाले स्टॉकर से पूछताछ की जा रही है.

stalker-arrested-in-delhi
stalker-arrested-in-delhi

नई दिल्ली : अगर आप भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग करती हैं तो सावधान रहें आप भी किसी स्टॉकर का शिकार हो सकती हैं. एक ऐसे ही मामले का खुलासा वेस्ट जिले के साइबर थाने की टीम ने किया है.

वेस्ट जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई युवक फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट सहित दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उसे परेशान कर रहा है और इस शिकायत के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. उस समय महिला ने यह बताया था कि आरोपी 14 फरवरी 2022 से लगातार उसे परेशान कर रहा है. इसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन और साइबर थाने के इंस्पेक्टर रवींद्र अहलावत की अगुवाई में एसआई महेश कुमार, एसआई हिमांगी, हेड कॉन्स्टेबल संजय, हेड कॉन्स्टेबल दातार, हेडकॉन्स्टेबल विवेक, कॉन्स्टेबल विकेंदर की टीम गठित की गई. टीम ने स्टॉकर को पकड़ने के लिए सभी तकनीकी डेटा प्राप्त करने, उसका विश्लेषण करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम, मोबाइल कंपनियों और स्नैपचैट से जानकारी जुटाई. वहीं स्टॉकर अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन साइबर टीम तकनीकी विश्लेषण में एक सफलता मिली और टीम ने आरोपी सुरप्रीत सिंह को उसके लाइव लोकेशन के आधार पर ट्रैक किया और उसे पकड़ लिया.

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पीड़िता को इंस्टाग्राम पर फॉलो करता था और इस दौरान उसका महिला के प्रति एकतरफा आकर्षण बन गया था, जबकि महिला की तरफ से कभी सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया था. 25 वर्षीय आरोपी तिलक नगर का रहने वाला है और कश्मीरी गेट में ऑटो पार्ट्स का बिजनेस करता है. उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया, जिससे वो महिला को मैसेज किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.