ETV Bharat / city

प्रदूषण से बचाव के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा कराया गया छिड़काव

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 12:02 PM IST

धूल से होने वाले प्रदूषण में लगाम लगाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पहल की गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने वार्ड नंबर 61 में पेड़ों और सड़कों के किनारे पानी का छिड़काव किया गया.

Spraying done by North Delhi Municipal Corporation to prevent pollution
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा कराया गया छिड़काव

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार हो या नगर निगम अपने तरीके से इससे निपटने के उपाय कर रहे हैं. ऐसे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने वार्ड नंबर 61 में पेड़ों और सड़कों के किनारे पानी का छिड़काव किया गया. पर्यावरण विभाग द्वारा पूरी दिल्ली में पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है ,ताकि धूल से जो प्रदूषण फैलता है उससे लोगों को निजात मिल सके.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा कराया गया छिड़काव

'मुख्यमंत्री कर रहे हैं झूठा प्रचार'

आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है, लेकिन हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री इससे निजात दिलाने के बजाय झूठे प्रचार में लगे हुए हैं. जिससे आमजन का भला नहीं होने वाला है. मैं निवेदन करना चाहता हूं आम जनमानस से भी की किसी भी प्रकार से दिल्ली में प्रदूषण ना फैलाएं और प्रदूषण फैलाने वाली अगर ऐसी कोई भी चीजें है तो उस पर रोक लगाएं. उसके खिलाफ शिकायत कराएं, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके. - उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर्यावरण समिति के चेयरमैन सुजीत ठाकुर

पानी के छिड़काव से उम्मीदें लगाई जा रही है कि जो धूल के कारण प्रदूषण दिल्ली में फैल रहा है. उसमें कुछ ना कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन अब यह तरीका कितना कारगर साबित होता है यह तो पूरी तरीके से छिड़काव कार्य खत्म होने के बाद ही साफ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.