ETV Bharat / city

बस ने मारी टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौत

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:20 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ के पास हरिदास नगर में बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती (couple died in road accident in delhi) की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

बाईक को
बाईक को

नई दिल्ली : नजफगढ़ से आगे बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक एक्सीडेंट में पति-पत्नी (couple died in road accident in delhi) दोनों की मौत हो गई. हादसे के समय पति-पत्नी बाइक से नजफगढ़ से ढांसा की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक क्लस्टर बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. मामले की जांच बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम कर रही है.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेश और उसकी पत्नी नीतू के रूप में हुई है. यह एक्सीडेंट कल दोपहर बाद हुआ है. जब सुरेश अपनी पत्नी को बाइक से लेकर धंसा बस स्टैंड से आगे ढांसा गांव की ओर जा रहे थे.

खैरा मोड़ से कुछ दूर पहले सूरज सिनेमा के पास धासा स्टैंड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया. दोनों घायल पति-पत्नी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अभी तक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.