ETV Bharat / city

वीडियाे में देखें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:54 PM IST

राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर बैठा शख्स उछलकर दूर जा गिरा.

delhi news
दिल्ली सड़क हादसा

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर बैठा शख्स उछलकर दूर जा गिरा. बाइक सवार की कुछ ही देर में मौत हो जाती है. बाइक सवार स्कूटी को ओवरटेक करके जैसे ही आगे निकलता है. इसी दौरान सामने से काफी तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद कार अनबैलेंस हो गई और दूसरी कार से टकरा गई.

जानकारी के अनुसार कार एक लड़की चला रही थी. साथ में दो लड़के भी बैठे हुए थे. लड़की कार काफी तेज चला रही थी. लोगों ने यह भी बताया कि लड़की नशे में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार अनबैलेंस हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी कार से टकरा गई. जिसकी वजह से कार के भी परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार लड़की और लड़कों का बचना मुश्किल था. लेकिन उनकी जान एयरबैग के खुलने से बची. इसके बाद लड़की पास ही सोसायटी के गेट से लड़की दोनों लड़के के साथ भाग गई.

दिल्ली सड़क हादसा समाचार

ये भी पढ़ें : दिल्ली: सड़क पर बहस, धमकी और फिर जानलेवा टक्कर, देखिए वीडियो...

लोगों का कहना है कि किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. उसके चलने के ढंग से साफ पता लग रहा था कि वह नशे में थी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. लोगों का कहना है कि अगर कार नहीं रुकती तो कई और लोग उसके चपेट में आ सकते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.