ETV Bharat / city

हिट एंड रन केस: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, सीनियर सिटीजन की मौत

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 11:02 AM IST

दिल्ली के द्वराका सेक्टर 4 में हिट एंड रन मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तरा कार ने एक शख्स को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

delhi update news
द्वारका हिट एंड रन केस

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें द्वारका सेक्टर-4 के ओम सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले बीएन राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हिट एंड रन के इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार का है. जब बीएन राय शाम में 6:00 बजे इवनिंग वॉक पर निकले थे, उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वो उछलकर दूर जा गिरे. परिवार वालों को हॉस्पिटल से सूचना मिली. जब परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस को यह पता चला है कि किसी कार ने उन को टक्कर मारी है, लेकिन अभी तक कार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा : गोली चलाने वाला सोनू शेख गिरफ्तार

जिस कार से टक्कर लगी वह इतनी स्पीड में थी कि टक्कर लगते ही बीएन राय उछलकर दूर जाकर गिरे. उनकी हड्डियां कई जगह से टूट चुकी थीं और ब्रेन हैमरेज भी हुआ था जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. सोमवार रात करीब दस बजे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले को दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.