ETV Bharat / city

खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार, तो आपके लिए फायदेमंद होगा ये चार्जिंग स्टेशन

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:26 AM IST

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से दिल्ली में जगह-जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने एक ऐसे ही चार्जिंग स्टेशन से वहां की पूरी प्रक्रिया समझने की कोशिश की.

special story on electric charging station
जानिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के बारे में

नई दिल्ली: दिल्ली में यूं तो कई जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन अब यमुना पार पूर्वी दिल्ली में भी इसकी मौजूदगी हो चुकी है. पटपड़गंज में ईवी मोटर्स ने बीएसईएस के सहयोग से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है. इसके जरिए अब एसयूवी, महिंद्रा, हुंडई और कोना जैसी हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक वाहन भी 45 से 90 मिनट में चार्ज किए जा सकेंगे.

जानिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के बारे में



पूरा डिजिटल सेटअप

ईवी मोटर्स से जुड़े विनीत बंसल ने इस चार्जिंग स्टेशन को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत ने कहा कि इस प्लग इन चार्जिंग स्टेशन में ढाई किलो वाट तक का चार्जर है और यहां छोटी से बड़ी और दो पहिया से चार पहिया वाहन तक चार्ज किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए यहां पूरी तरह से डिजिटल सेटअप तैयार किया गया है. विनीत बंसल का कहना था कि यह चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल-डीजल की तुलना में काफी किफायती है.



पेट्रोल-डीजल से किफायती

यहां के अधिकारियों ने बताया कि इस ईवी चार्जिंग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क 10.50 रुपए प्रति यूनिट होगा और यह शुल्क वर्तमान में ऑपरेटिंग ईवी पब्लिक चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है. यहां चार्जिंग के लिए एक ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए कोई भी आसान प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपनी गाड़ी चार्ज कर सकेगा. ईवी मोटर्स से जुड़े एक अन्य कर्मचारी ने हमें ऐप के माध्यम से पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया.



ये होगी प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि सबसे पहले यहां एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. उसके बाद गाड़ी के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी और फिर चार्जर गन गाड़ी से कनेक्ट करनी होगी. चार्जिंग के दौरान पूरी जानकारी ऐप में दिखती रहेगी, वहीं चार्जिंग मशीन पर लगे स्क्रीन पर भी यह देखा जा सकेगा. चार्जिंग कम्प्लीट होने के बाद ऐप के जरिए ही भुगतान भी करना होगा. यहां कैश भुगतान की सुविधा नहीं है.


कोरोना के मद्देनजर इंतजाम

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए यहां एहतियात के तमाम इंतजाम भी किए गए हैं. आपको बता दें कि पटपड़गंज में इस चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से इस इलाके के लोगों के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा के पास के इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा होगा. देखने वाली बात होगी कि इस चार्जिंग स्टेशन से आकर्षित होकर कितने लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने का मन बना पाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.