ETV Bharat / city

मोबाइल चोरी के मामले में स्पेशल स्टाफ ने एक चोर को गिरफ्तार किया, चार फोन बरामद

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 4:20 PM IST

मोबाइल चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोबाइल चोरी कर बेचता था.

delhi crime news
दिल्ली में मोबाइल चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने मोबाइल फोन चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान दिलदार हुसैन के रूप में की गई है. वह दिल्ली के इंदिरा कैंप विकासपुरी का रहने वाला है.

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को शिकायतकर्ता ने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि महिपालपुर से मोबाइल फोन लेकर ओखला जा रहा था. इसी बीच उसके 12 मोबाइल फोन किसी ने चुरा लिए. इस संबंध में वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

दिल्ली में मोबाइल चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र तोड़कर की हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पता चला कि दिलदार हुसैन नाम का युवक चोरी करता है. वह चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए महिपालपुर आएगा. स्पेशल स्टाफ की टीम ने महिपालपुर के पास जाल बिछाया और आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.