ETV Bharat / city

स्पेशल स्टाफ ने चोर को दबोचा, 5 मोबाइल 1 स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:50 PM IST

दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मध्य जिला दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है.

Special staff raided and caught the thief
स्पेशल स्टाफ

नई दिल्ली : मध्य जिला दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवान के रूप में की गई है, जो दिल्ली के अजमेरी गेट का रहने वाला है.

क्षेत्र में चोरी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया. टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि एक चोर क्षेत्र में आने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम करीब 3:30 बजे जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया.

चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस ने कैब चालक से लूट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उसकी पहचान रिजवान के रूप में हुई, जांच की प्रकिया में उसकी स्कूटी चोरी की पाई गई और उसके कब्जे से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पीएस कमला मार्केट का एक बीसी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:- हिमाचल से दिल्ली लायी गयी 10 लाख की चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.