ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर शिकार को फंसाकर फ्लैट पर बुलाती थी 'हनी गर्ल', फिर आ जाती थी नकली पुलिस

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:14 PM IST

delhi crime news
दिल्ली हनी ट्रैप का मामला

बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक "हनी ट्रैप" सिंडिकेट का खुलासा किया है, जो सिंडिकेट की महिला मेंबर द्वारा अमीर लोगों से फेसबुक पर दोस्ती और लुभावनी बातें करवा कर उन्हें किराए के फ्लैट पर बुलाते थे.

नई दिल्ली : बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक "हनी ट्रैप" सिंडिकेट का खुलासा किया है, जो सिंडिकेट की महिला मेंबर द्वारा अमीर लोगों से फेसबुक पर दोस्ती और लुभावनी बातें करवा कर उन्हें किराए के फ्लैट पर बुलाते थे. इसके बाद नकली पुलिसकर्मी बनकर वहां छापेमारी कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान, पवन उर्फ घनश्याम, मंजीत उर्फ मनदीप और दीपक उर्फ नवीन के रूप में हुई है. ये सभी हरियाणा के झज्जर और रोहतक के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई सब-इंस्पेक्टर की वर्दी बरामद की गई है. डीसीपी ने बताया कि एक मई को पश्चिम विहार ईस्ट थाने में गाजियाबाद के शिकायतकर्ता अनिल कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि "हनी ट्रैप" गिरोह के सदस्यों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए हैं. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजमेर के नेतृत्व में एसआई प्रीतम, एएसआई राकेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और अन्य की टीम का गठन कर सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ और इस मामले के आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इस दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता से भी घटना की विस्तृत जानकारी ली. जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर उन्हें डराया, जिससे डर कर उन्होंने डेढ़ लाख रुपये आरोपियों को दे दिया.

दिल्ली हनी ट्रैप का मामला
पुलिस ने शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के आधार पर उनके द्वारा बताए गए फ्लैट पर छापेमारी की. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. फ्लैट के मालिक से पूछताछ में एक संदिग्ध पवन नाम के शख्स का पता चला, जिसके नाम पर रेंट एग्रीमेंट बनाया गया था. रेंट एग्रीमेंट से मिली फोटो को जब शिकायतकर्ता को दिखाया गया तो उसने उसकी पहचान करते हुए बताया पवन ने ही उस दिन पुलिस अधिकारी बन कर अपने दो सहयोगियों के साथ फ्लैट पर छापा मारा था.फ्लैट के मालिक से दोबारा पूछताछ करने पर पुलिस को पता की पवन पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि वह किसी निजी कंपनी में काम करता था. फ्लैट ओनर ने बताया पवन अपने दो दोस्तों के साथ यह रहता था. कभी- कभी उसके साथ एक महिला भी आती थी. आरोपी की पहचान होने पर पुलिस उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गई. जिससे पुलिस को तीनों आरोपियों के अपने सामान को वापस लेने के लिए फ्लैट में आने का पता चला. जिसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने पश्चिम विहार स्थित ज्वाला हेरी मार्केट के पास से तीनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ और जांच में आरोपी पवन के सिंडिकेट के किंग-पिन होने का पता चला. पवन ने बताया कि बहादुरगढ़ में उसकी मुलाकात हनी ट्रैप के मास्टर नीरज से हुई थी। उसी से उसने हनी ट्रैप के तरीकों को सीखा था.
delhi crime news
दिल्ली हनी ट्रैप का मामला

ये भी पढ़ें : मोहन गार्डनः पार्क में मिली युवती की लाश, शरीर पर भी चोट के निशान, हत्या का मामला दर्ज

पवन फेसबुक पर हनीप्रीत नाम की लड़की से संपर्क में आया और इसने उसके साथ मिलकर अमीर लोगों को हनी ट्रैप कर पैसे बैठने की योजना बनाई. जिसके लिए उन्होंने पश्चिम विहार में एक फ्लैट किराए पर लिया. हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर ऋतु बंसल नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और शिकायतकर्ता से वीडियो चैट के जरिए बात की और फिर उसे मिलने के लिए फ्लैट पर बुलाया.

तय योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता के पहुंचने के कुछ देर बाद तीनों आरोपियों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर फ्लैट पर छापा मारा. आरोपियों में शामिल मनजीत सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनता था, जबकि बाकी दो उसके सबोर्डिनेट बनते थे. इस फर्जी छापेमारी के दौरान आरोपी हनीप्रीत पीड़ित लोगों से पुलिस वाले को पैसे देने और उनसे पीछा छुड़ाने की गुजारिश करती थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी मनजीत की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गयी सब इंस्पेक्टर की वर्दी को बरामद कर लिया है. आरोपी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

delhi crime news
गोल्ड के साथ हवाई यात्री गिरफ्तार

21 लाख के गोल्ड के साथ हवाई यात्री गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक भारतीय हवाई यात्री के पास से 21 लाख से ज्यादा का 472 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसे तस्करी कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के जॉइंट कमिश्नर के अनुसार, कस्टम की टीम ने फ्लाइट नम्बर SG-138 से रियाद से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 पर पहुंचे हवाई यात्री को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया. यात्री के व्यक्तिगत और लगेज की तलाशी में उसके पास येलो पाउडर वाला एक प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया. जिसका कुल वजन 598 ग्राम था. जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर 472 ग्राम बरामद गोल्ड बरामद हुआ. इसकी कीमत 21 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.