ETV Bharat / city

बिजली चोरी के मामले के निपटारे के लिए 9 जनवरी को आयोजित होगा विशेष लोक अदालत

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:45 PM IST

डीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि मामले के निष्पादन के आदेश जारी होने के बाद उपभोक्ता मौके पर ही अपने बिजली बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं. डिमांड ड्राफ्ट, चेक,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन या नगद भुगतान भी किया जा सकता है.

special lok adalat to be organised on 9 january in delhi
बिजली

नई दिल्ली: उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 70 लाख की आबादी के लिए बिजली आपूर्ति करने वाली प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर डीडीएल द्वारा 9 जनवरी को बिजली चोरी से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. विशेष लोक अदालत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा.



ऑन द स्पॉट होगा फैसला
डीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर दो स्थानों पर किया जाएगा. टाटा पावर डीडीएल के कार्यालय सेक्टर 3 रोहिणी और स्थाई लोक अदालत माता सुंदरी लेन पर आयोजित होगा. लोक अदालत में वैसे मामले जो किसी भी विधि न्यायालय में लंबित हैं या जिन्हें अभी तक किसी भी विधि न्यायालय में दायर नहीं किया गया है, उन्हें इसमें शामिल किया जाएगा. बिजली चोरी के मामलों को निपटाने के इच्छुक उपभोक्ता या तो व्यक्तिगत रूप से या अपने वकीलों के माध्यम से प्राधिकरण पत्र, फोटो आईडी और अपने चोरी के बिल की एक प्रति के साथ ले कर मामले का निपटारा कर सकते हैं.



मौके पर ही कर सकते हैं भुगतान
डीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि मामले के निष्पादन के आदेश जारी होने के बाद उपभोक्ता मौके पर ही अपने बिजली बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं. डिमांड ड्राफ्ट, चेक,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन या नगद भुगतान भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.