ETV Bharat / city

डेंगू रोकने में फेल साउथ एमसीडी फिर भी मेयर ने थपथपाई अपनी पीठ

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:16 PM IST

राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामले को लेकर साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निगम अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रही है. दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू की रफ्तार तेज है.

साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान की प्रेस कांफ्रेंस
साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान की प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बारिश के सीजन के बाद तेजी से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां पैर फैला रही हैं. मंगलवार को साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों पर काबू पा लिया है. इसके अलावा मेयर जल जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए निगम द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर पीठ थपथपाते नजर आए. राजधानी दिल्ली में बीते साल की तुलना में इस साल इन बीमारियों की रफ्तार ज्यादा है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे जल जनित बीमारियों के मामलों के बारे में साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी. इस दौरान उन्होंने निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी जल जनित बीमारियों के मामलों पर लगाम लगाने में कामयाब हुई है. पिछले वर्षों के मुकाबले निगम अच्छे से काम कर रही है. साउथ एमसीडी के क्षेत्र में इस वर्ष पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुकाबले जल जनित बीमारियों के ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले साल भी साउथ एमसीडी में डेंगू के अब तक 42 मामले सामने आए थे जबकि अब इस बार 47 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जानलेवा मच्छरों से सुरक्षित रहें और सावधानी बरतें: विश्व मच्छर दिवस

ये भी पढ़ें- डेंगू के डंक तोड़ने को निगम ने तीन माह में काटे 111 वीवीआईपी सम्पतियों के चालान

साउथ एमसीडी के मेयर और नेता सदन दोनों ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजधानी दिल्ली में जल जनित बीमारियों के इस वर्ष सामने आए मामलों को लेकर सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से नहीं निभाया है. यही वजह है कि राजधानी दिल्ली में जल जनित बीमारियों के मामले देखने को मिल रहे हैं. सिर्फ प्रचार के माध्यम से राजधानी दिल्ली में जल जनित बीमारियों के मामलों में कमी नहीं आई है. दिल्ली सरकार निगमों के द्वारा किए गए इन बीमारियों को रोकने के प्रयासों का श्रेय ले रही है. सही मायने में जल्द जनित बीमारियों पर लगाम निगम ने जमीनी स्तर पर काम करके लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.