ETV Bharat / city

SDMC: 31 अगस्त तक बढ़ी प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की तारीख, 15 प्रतिशत मिलेगी छूट

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:39 PM IST

south mcd extends date for tax filing in delhi
बढ़ी प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की तारीख

साउथ एमसीडी में प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. साउथ एमसीडी में कर निर्धारण और समाहर्ता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि साउथ एमसीडी में अभी तक 2 लाख 40000 लोगों ने अपना टैक्स जमा किया है.

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. इससे उन तमाम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अपना प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं. उक्त तारीख तक एकमुश्त टैक्स जमा करने पर 15% की छूट भी मिलेगी.

बढ़ी प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की तारीख
साउथ एमसीडी में कर निर्धारण और समाहर्ता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि साउथ एमसीडी में अभी तक 2 लाख 40000 लोगों ने अपना टैक्स जमा किया है. जिससे 295 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.


पिछले साल इसी दौरान 2 लाख 62000 लोगों ने अपना टैक्स जमा कराया था, जिससे निगम को 430 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. निगम के सभी चारों जोनों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए 448 विशेष कैंपों का आयोजन किया है. ऐसे में लोगों के लिए प्रक्रिया और आसान हो गई है.




मिली जानकारी के मुताबिक वेस्ट जोन में सबसे अधिक 173 कैंप लगाए गए हैं, तो वहीं साउथ जोन में कुल 114 कैंप लगाए गए. इसी तरह सेंट्रल जोन और नजफगढ़ जोन में क्रमशः 104 और 57 कैंप लगाए गए. शर्मा ने बताया की ऑनलाइन प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया जा रहा है, इसके बाद भी अगर लोगों को कोई दिक्कत आएगी तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.