ETV Bharat / city

बुजुर्ग महिला के साथ किया धोखाधड़ी, ऑटो चालक सहित दो महिलाएं गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:28 PM IST

एक बुजुर्ग महिला ने अपने साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि दो महिलाओं ने उनको रुमाल सुंघाने के बाद उनकी सोने की चेन और कुछ सामान लूट लिए, जिन्हें साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

South delhi special staff team arrested two women with auto driver
ऑटो चालक सहित दो महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑटो में यात्रियों के साथ लूट करने के मामले में दो महिला और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से एक गोल्डन चेन, तीन मोबाइल फोन और एक ऑटो बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मदन ऑटो चलाक और दो महिला, जिनकी पहचान आरती राठौर और किरण राठौर के रूप में की गई है. दोनों सगी बहने हैं और पहले भी इस तरह के कई मामलों में जेल जा चुकी है.

ऑटो चालक सहित दो महिला गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला के साथ किया धोखाधड़ी

दरअसल एक बुजुर्ग महिला ने अपने साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि दो महिला उनको रुमाल सुंघाने के बाद उनकी सोने की चेन और कुछ सामान लूट ले गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. एसीपी बिजेंन्द्र सिंह ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. टीम ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की. संदिग्ध महिलाओं के साथ पीड़ित को एक ऑटो रिक्शा में देखा गया था. पुलिस ने ऑटो रिक्शा के पंजीकरण संख्या को समझने के लिए यांत्रिक प्रक्रिया की मदद ली. जिसके परिणामस्वरूप ऑटो रिक्शा का नंबर मिला. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ लिया.

पढें: दादरी: चावल व्यापारी से लूटे थे 13 लाख, UP पुलिस ने एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार

2 महीने तक जेल में रही है महिलाएं

निरंतर पूछताछ पर ऑटो चालक मदन टूट गया और इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने घटना में शामिल महिलाओं के नामों का खुलासा किया. लेकिन उन्हें अपने निवास के बारे में पता नहीं था. तकनीकी विश्लेषण और स्थान के आधार पर महिलाए वास्तविक बहनें आरती राठौर और किरण राठौर का पता लगाया गया और उन्हें सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से सोने की चेन के साथ तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. जांच में पता चला कि दोनों को लगभग 2 साल पहले देहरादून में गिरफ्तार किया गया था और लगभग 2 महीने तक जेल में रखा गया था. फिलहाल टीम लगातार पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.