ETV Bharat / city

Sangam Vihar Police:चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी पकड़े

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:10 PM IST

साउथ दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार थाने की पुलिस टीम (Sangam Vihar Police) ने चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 35,500 की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है.

sangam vihar chori
संगम विहार चोरी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार थाने की पुलिस टीम (Sangam Vihar Police) ने घर से चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 35,500 की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद हनीफ और एक नाबालिग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले हैं.


टीम का गठन कर मामले की जांच

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने घर से चोरी के संबंध में संगम विहार (Sangam Vihar) थाने में मामला दर्ज करावाया. इसमें उसने बताया कि उसके घर से 80,000 की नकदी, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि घर से चोरी हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने संगम थाने के एसएचओ विजय पाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें एसआई विकास सांगवान, हेड कांस्टेबल पंचू राम, कांस्टेबल इंद्रजीत और अरविंद को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: Vikaspuri: शातिर अपराधी गिरफ्तार, स्कूटी और चाकू बरामद


गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा

टीम ने जांच करते हुए कनेक्टिंग सड़कों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को इकट्ठा करना और उनकी जांच शुरू कर दी. एक फुटेज में तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे गए. 13 जून को टीम में स्थानीय स्रोतों और मुखबिर को फुटेज दिखाया. जिसके बाद गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हनीफ और एक नाबालिग शूटिंग रेंज संगम विहार (Shooting Range Sangam Vihar) में आएंगे. सूचना मिलने पर जाल बिछाया गया और कुछ देर बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने तीसरे आरोपी अजय उर्फ पप्पू के साथ मिलकर चोरी की और चोरी के पैसे को आपस में बांट लिया. अजय ने मोबाइल फोन अपने पास रख लिया. आरोपी हनीफ के कहने पर 3500 नगद, आधार कार्ड और एक अन्य आईडी कार्ड बरामद किया गया और नाबालिग के पास से 32000 की नकदी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.