ETV Bharat / city

SDMC स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बड़े फैसले, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 2:35 PM IST

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही कई जरूरी प्रस्ताव भी पारित किए गए. साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के कुछ फैसलों पर चुनावी दांव का आरोप भी लगा.

एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बड़े फैसले
एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बड़े फैसले

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा महत्वपूर्ण स्टैंडिंग कमेटी का सत्र बुलाया गया. बैठक में निगम के पार्कों के बुरे हाला, सहित अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में कई जरूरी प्रस्ताव भी पारित कए गए. इस दौरान निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल देना चर्चा का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रहा.

गौरतलब है कि पार्कों के बुरे हालात पर चर्चा के दौरान स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने पार्को के अंदर सिंचाई ना होने का मुद्दा भी उठाया. स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन बीके ओबरॉय ने पार्कों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत पानी की पाइप लाइन पहुंचा कर पार्कों में सिंचाई करने की बात कही. साथ ही स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन ने फाइनेंस कमिश्नर को ठेकेदारों की पेमेंट को काफी हद तक क्लियर करने के निर्देश भी दिए है, जिसके बाद ठेकेदारों ने दौबारा काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही निगम पार्षदों को अतिरिक्त फंड जारी कर दक्षिण दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में रुके कामों को जल्द से जल्द पूरा करना के बात भी कही.

एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बड़े फैसले

वहीं आज भाजपा पार्षद द्वारा निगम से रिटायर कर्मचारियों को पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट/ ग्रेजुएटी नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया. इस मामले में स्टैंडिंग चेयरमैन बीके ओबरॉय ने निगम अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, साथ ही रिटायर होने वाले निगम कर्मचारी को समय पर पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट्स और पूरे कागज दिए जाने की बात भी कही. स्टैंडिंग चेयरमैन ने कहा कि फिलहाल निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन निगम कर्मचारियों को रिटायर होने के ग्रेच्युटी और अन्य बेनिफिट्स के लिए 6 महीने तक इंतजार करना गलत है. इस समय अवधि को कम करके एक या दो महीने पर लाना होगा.

साथ ही इस दौरान बैठक में नीचे दिए कई जरूरी प्रस्ताव भी पारित किए गए

  • निगम के अंतर्गत आने वाले 37 सामुदायिक भवनों की मेंटेनेंस को लेकर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी है.
  • अटल आहर योजना के तहत कोरोना में बढ़ी बेरोजगारी में हर वार्ड के अंदर किओस्क लगाए जाएंगे. इसमें सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना कम दाम पर लोगों को को उपलब्ध कराया जाएगा.
  • एसडीएमसी के द्वारा संपत्ति कर के क्षेत्र में चलाई जा रही है एमनेस्टी स्कीम को फिलहाल आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
  • आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर शहीदी पार्क में इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत पार्क में भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.
  • भारत दर्शन पार्क और वेस्ट वंडर पार्क के फेस 2 के योजनाओं को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद इन पार्कों को द्वितीय चरण के तहत डिवेलप किया जाएगा.
  • निगम के द्वारा बहुत चर्चित बॉलीवुड पार्क बनाने को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया.
  • पार्किंग समस्या का समाधान करने को लेकर निगम द्वारा पंजाबी बाग वार्ड में मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर भी प्रस्ताव पारित हुआ. इसके बाद पंजाबी बाग के क्षेत्र में भी लोगों को मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी.

बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी बैठक में निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल देने के फैसले को चुनावी दांव बताया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.