ETV Bharat / city

सोमनाथ ने एमसीडी शासित बीजेपी पर शवदाह में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:31 PM IST

आप विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि एमसीडी में बैठी बीजेपी ने मंगलापुरी श्मशान घाट पर लकड़ी और शवों को जलाने में घोटाला किया है. एमसीडी दाह संस्कार की लकड़ी और सामग्री महंगे दामों पर बेच रही है. शवों की एंट्री में भी गड़बड़ी की गई है.

Somnath accuses MCD-ruled BJP of corruption in cremation
Somnath accuses MCD-ruled BJP of corruption in cremation

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता एवं विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि एमसीडी में बैठी बीजेपी ने मंगलापुरी श्मशान घाट पर लकड़ी और शवों को जलाने में घोटाला किया है. एमसीडी दाह संस्कार की लकड़ी और सामग्री महंगे दामों पर बेच रही है. शवों की एंट्री में भी गड़बड़ी की गई है. श्मशान घाट को जिला महरौली के भाजपा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एनजीओ चला रहा है. साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में संजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया तो स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बी.के. ओबरॉय ने उसे वापस कर दिया. सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि संजय अग्रवाल और बी.के. ओबरॉय के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हो और मामले की पूरी जांच कराई जाए.



साउथ एमसीडी के नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि हमने इस मंच से भाजपा के कई भ्रष्टाचारों का सबूतों के साथ खुलासा किया है. आज भाजपा ने ऐसा अमानवीय कार्य किया है. इसकी हमें पहले भी कई बार शिकायतें आई थीं, लेकिन हम चाहते थे कि इस पर राजनीति ना हो. लेकिन भाजपा के लोग अपनी जिद पर अड़े रहे. मंगलापुरी वॉर्ड में स्थित श्मशान घाट से लोगों की शिकायतें आ रही थीं कि जो लोग मर जाते हैं उनके दाह संस्कार के लिए लकड़ी के पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं. अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाली अन्य जितनी भी सामग्री होती है, उनके भी पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं. मरने वालों की जो एंट्री की जाती है, उसकी गिनती भी गलत की जा रही है. अगर 100 लोगों का दाह संस्कार किया गया है तो अगले में उसे सीधा 999 दर्ज कर दिया गया है.

सोमनाथ ने एमसीडी शासित बीजेपी पर शवदाह में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


अफ़सरों की जांच में सच पाए गए शवदाह में करप्शन के तमाम आरोप
चौहान ने बताया कि सत्यता के आधार पर स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में अधिकारियों ने एक प्रस्ताव बनाया कि लकड़ी महंगी बेचना और अन्य सामग्री महंगी बेचना, मृत लोगों की गिनती में गड़बड़ी की जो शिकायतें हैं, वह सभी सत्य हैं. वर्तमान में जो भी एनजीओ इसे चला रहा है, उसे हटाकर नए एनजीओ को दिया जाए या एमसीडी अपने अधिकार क्षेत्र में इसे ले.

Somnath accuses MCD-ruled BJP of corruption in cremation
सोमनाथ ने एमसीडी शासित बीजेपी पर शवदाह में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


इसे भी पढ़ें : आप पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एमपी एमएलए कोर्ट से बरी, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में हुआ था मुकदमा
सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि श्मशान घाट और मृत लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. लकड़ियों को महंगे दामों में बेच रहे हैं. सामग्री को महंगे में बेच रहे हैं. भाजपा ने शर्मसार कर देने वाला काम किया है. यह मामला भाजपा के नेताओं को बेनकाब करता है. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस पर संजय अग्रवाल और बीके ओबरॉय पर क्रिमिनल केस दर्ज हो और इसकी पूरी जांच कराई जाए. भाजपा जवाब दे कि इस प्रकार से एमसीडी के हर विभाग को जो खोखला करने का ठान रखा है, इसके पीछे उनकी मंशा क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.