ETV Bharat / city

मुंडका अग्निकांड: अब तक 10 डेड बॉडी की पहचान

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:46 AM IST

मुंडका अग्निकांड
मुंडका अग्निकांड

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में अब तक 10 डेड बॉडी की पहचान हो पाई है. इनमें से पांच लड़कियां हैं और चार महिलाएं शामिल हैं. जबकि, एक पुरुष है.

नई दिल्ली: मुंडका अग्निकांड में एफएसएल की एक और रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में 10 डेड बॉडी की पहचान हो चुकी है. डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिनकी पहचान हुई है, उनमें पूजा, मधु, प्रीति, पूनम, मुसरत, गीता चौहान, सोनम, अमरनाथ गोयल, आशा और भारती नेगी शामिल हैं.

इनमें से 5 लड़कियां हैं और 4 महिलाएं शामिल हैं. जब, कि एक पुरुष है. यह सभी उत्तम नगर, मुबारकपुर डबास, प्रवेश नगर, मुंडका, पीतमपुरा आदि इलाकों के रहने वाले हैं.

कल भी एफएसएल की रिपोर्ट आई थी, जिसमें तीन डेड बॉडी की पहचान हुई थी. अब जिन 10 डेड बॉडी की पहचान हुई है, उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 13 मई को मुर्गा की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी जिसमें 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और 20:00 के आसपास डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखवाया गया था, जिसकी पहचान अब SFL रिपोर्ट के जरिए हो रही है.

इसे भी पढे़ं: मुंडका अग्निकांड का एक और वीडियो आया सामने, बिल्डिंग से कूदकर जान बचाते दिखाई दे रहे हैं लोग

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.