ETV Bharat / city

बड़े धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी, देर रात तक चले भजन कीर्तन ने बांधा समां

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 4:23 PM IST

Shri Krishna Janmashti news
श्रीकृष्ण की छठी

राजधानी दिल्ली के राजपुर खुर्द और बदरपुर स्थित शिव मंदिर में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का छठी का पर्व मनाया. कार्यक्रम के दौरान छतरपुर के विधायक करतार सिंह मौजूद रहे.

नई दिल्ली : दिल्ली के राजपुर खुर्द और बदरपुर में श्रीकृष्ण के जन्म के छठवें दिन छठी का पर्व मनाया गया. इस दौरान लोगों ने बड़े ही धूमधाम से छठी का पर्व मनाया. देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए और विधि विधान के साथ पूजन किया. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक करतार सिंह और RWA के उपाध्यक्ष गोविंद कौशिक मौके पर मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी


जैसे किसी बच्चे के जन्म के छः दिन बाद छठी मनाई जाती है. ठीक वैसे भगवान श्री कृष्ण की छठी को पूरी परम्परागत विधि से छठी का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान लोग देर रात तक भजन कीर्तन का आनन्द लेते रहे. कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के भजन गाकर कार्यक्रम में समां बांधा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी

ये भी पढ़ें- भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश
RWA उपाध्यक्ष गोविंद कौशिक ने कहा कि लम्बे समय के बाद किसी कार्यक्रम मे लोग इकठ्ठा हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सारे कार्यक्रम बंद थे. कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से तांडव मचाया था उस हिसाब से लोग भी डरे हुए थे. हांलाकि कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश बरकरार है. लोगों का डर खत्म हो रहा है. और लोग कार्यक्रम में सावधानी बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : पावन दिन पर रखें व्रत, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


इसके अलावा दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर के चौकन शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का छठी पूजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए. महिलाओं ने छठी मनाने के लिए सुंदर तरीके से भगवान श्री कृष्ण का झूला तैयार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.