ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस का अपराध पर अंकुश, अलग-अलग इलाके से पकड़े गए छह अपराधी

author img

By

Published : May 2, 2022, 7:22 AM IST

साउथ वेस्ट जिले वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने एक स्नेचर को गिरफ्तार किया है. वहीं साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने पिक-पॉकेटिंग करने वाले तीन शातिर झपपमारों को गिरफ्तार किया है, जबकि साउथ दिल्ली के ही अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने लूटपाट करने के मामले में दो नाबालिक को हिरासत में लिया है.

Six criminals arrested from different areas of Delhi
दिल्ली के अलग अलग इलाके से पकड़े गए छह अपराधी

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिले वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने एक स्नेचर को गिरफ्तार किया है. वहीं साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने पिक-पॉकेटिंग करने वाले तीन शातिर झपपमारों को गिरफ्तार किया है, जबकि साउथ दिल्ली के ही अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने लूटपाट करने के मामले में दो नाबालिक को हिरासत में लिया है.

वसंत कुंज से स्नैचर गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने एक महिला से स्नैचिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान के साथ अपराध में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितेश के रूप में हुई है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि महिपालपुर फ्लाईओवर के पास एक बाइक सवार उसका पर्स छीनकर भाग गया, जिसके बाद पुलिस ने ASI हरीश, हेड कॉन्स्टेबल दिग्विजय और सुभाष की टीम ने तकनीकि निगरानी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी का एक साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Six criminals arrested from different areas of Delhi
वसंत कुंज से स्नैचर गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड को सफलता

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने पिक-पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल नरूला, सुरेश कुमार और सौरव के रूप में हुई है. जो क्रमश: बदरपुर दिल्ली, फरीदाबाद हरियाणा और डेरा गांव दिल्ली के रहने वाले हैं.

वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को विशेष रूप से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को सूचना मिली कि पिक-पॉकेचिंग का एक सक्रिय गिरोह खानपुर एमबी रोड पर चोरी की योजना को अंजाम दने के लिए आएगा, जिसके बाद एसीपी ने नारकोटिक्स स्पाइडर इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI गौरव दयाल, ASI राम प्रताप, राजेश त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल सतीश, सुरेंद्र, कॉन्स्टेबल सतीश को शामिल किया गया. टीम ने पुराने पेट्रोल पंप खानपुर MB रोड के पास जाल बिछाकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Six criminals arrested from different areas of Delhi
साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड को सफलता

अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने दो नाबिलिग को हिरासत में लिया

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने एक लूटपाट के मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है. दरअसल, अंबेडकर नगर थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से एक शिकायत मिली कि जहांपना पार्क के पास अचानक तीन लड़कों ने चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Six criminals arrested from different areas of Delhi
अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने दो नाबिलिग को हिरासत में लिया

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने अंबेडकर नगर थाने के SHO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, कॉन्स्टेबल सत्यवीर और दिनेश को शामिल किया गया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने अपराध स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपराधियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए लगातार पूछताछ की. काफी छानबीन के बाद स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया और दो संदिग्धों का पता लगाने में कामयाब हुई. दोनों पकड़े गए अपराधी नाबालिग हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.