ETV Bharat / city

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में अतिक्रमण हटवाया, बारात घर बनाने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 2:10 PM IST

दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में वेस्ट विनोद नगर के E ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभाग को निर्देश दे दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को स्थानीय DM और अन्य अधिकारियों के साथ वेस्ट विनोद नगर E-ब्लाक का दौरा किया. यहां बारात घर के लिए निर्धारित की गई जमीन से भूमाफियाओं का अवैध कब्जा खाली कराया और अधिकारियों को वहां तीन मंजिला बारात घर बनाने का निर्देश दिया.

आप पार्षद गीता रावत ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से ये शिकायत मिल रही थी, कि भू-माफियाओं और कुछ असामाजिक तत्वों ने बारातघर के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है. इसके कारण स्थानीय लोगों को शादी-विवाह एवं अन्य समारोह आयोजित करने में काफी मुश्किलें आती हैं. सामुदायिक कार्यों के लिए कॉलोनी में जगह न होने से लोगों को मैरेज हॉल या लॉन वगैरह बुक कराना पड़ता है. लोगों की शिकायत सुनने और मौके का दौरा करने के बाद डिप्टी सीएम ने अतिक्रमण हटवाकर अफसरों को तिमंजिला बारातघर बनाने का निर्देश दिया है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

इसे भी पढ़ें: कोयला संकट : सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी से नहीं चल पा रही सरकार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही बारातघर बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद लोगों को शादी-विवाद एवं अन्य आयोजनों के लिए बाहर नहीं जाना होगा. फिलहाल विधायक के इस फैसले से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.