ETV Bharat / city

सिख फॉर जस्टिस की धमकी पर बाेले सिरसा- ऐसे ISI समर्थकों की धमकी से डरने वाला नहीं...

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:33 PM IST

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बुधवार काे ही सिरसा भारतीय जनता पार्टी में (Manjinder Singh Sirsa joined BJP) शामिल हाे गये. इसके बाद उन्हें कथित रूप से धमकी दी जा रही है.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्लीः सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) से मिली धमकी को दरकिनार कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa ) ने इसकी शिकायत कराने से भी इंकार किया है. उनका कहना है कि ऐसे गीदड़ों से ना तो वो डरते हैं और ना ही इसकी शिकायत कर पुलिस का समय खरब करना चाहते हैं. उन्होंने संस्था को आईएसआई का समर्थन प्राप्त संस्था बताया है.

बीते दिनाें सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने सिरसा के खिलाफ एक वीडियो जारी कर उन्हें किसानों की मौत के लिए दोषी ठहराया था. उसने कहा था कि सिरसा ऐसी पार्टी का साथ दे रहा है जो किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार है. अपनी धमकी में पन्नू ने सिरसा को पंजाब या किसी दूसरे मुल्क में नहीं जाने की चेतावनी भी दी है.

इसे भी पढ़ेंः DSGMC अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने ज्वाइन की बीजेपी

सिरसा ने कहा कि ये संस्था ना तो कभी भारत और भारत में रह रहे सिखों के लिए जरूरी था और ना है. अपने निजी फायदे के लिए आईएसआई के इशारे पर काम करने वाले इस संस्था से में नहीं डरता. इसके लिए ना ही शिकायत कर पुलिस का समय खरब करने की जरूरत है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.