ETV Bharat / city

'कॉकटेल थेरेपी' बचा सकती है कोरोना मरीजों की जिंदगी, ट्रायल शुरू

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:00 PM IST

कोरोना के इलाज में गेम चेंजर मानी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal antibody) कॉकटेल ड्रग सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भी उपलब्ध हो गई है. माइल्ड और मॉडरेट कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को यह दवा दी जायगी.

Ganga Ram Hospital
'कॉकटेल थेरेपी' बचा सकती है कोरोना मरीजों की जिंदगी

नई दिल्ली: कोरोना के इलाज में गेम चेंजर मानी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal antibody) कॉकटेल ड्रग सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भी उपलब्ध हो गई है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि 1 जून 2021 से इस दवा को दिए जाने की थेरेपी उनके यहां भी शुरू हो गई है. माइल्ड और मॉडरेट कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को यह दवा दी जायगी.

हल्के लक्षण वाले मरीजों को दी जाएगी दवा

सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले हल्के लक्षण वाले मरीजों को यह दवा दी जा सकती है. अस्पताल इस दवा को देने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के मुताबिक कोविड संक्रमित पाए जाने वाले हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर रहा है, इसके साथ ही 12 साल से अधिक उम्र के कम से कम 40 किलो वजन से ज्यादा किसी भी मरीज को यह दवा दी जा सकती है, जिसमें आने वाले समय में कोरोना की गंभीर स्थिति हो सकती है.

ये भी पढ़े: Sputnik V Vaccine: रूस से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची 3 मिलियन वैक्सीन की खेप

दवा की कीमत 59,750 रुपए

सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के अध्यक्ष डॉ डीएस राणा के मुताबिक एक मरीज के लिए इस दवा की कीमत 59,750 रुपए रखी गई है. उनका कहना है कि रॉस और सिपला कंपनी द्वारा किए जा रहे दावों के मुताबिक शरीर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ये दावा प्रमुख मानी गई है. यह बीमारी को बढ़ने से रोकती है और संक्रमण को खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.