ETV Bharat / city

जाफराबाद: महामारी के बीच नाले से निकली सिल्ट से स्थानीय लोगों में गुस्सा

author img

By

Published : May 28, 2021, 4:55 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली (north east delhi) के जाफराबाद इलाके (jafrabad area) में नाले से निकाली गई सिल्ट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. नाले से निकाली गई सिल्ट अब सड़क किनारे पूरी सर्विस लेन पर आने से आवागमन भी बाधित हो गया है.

north east delhi  jafrabad area local people  north east delhi civic issue  जाफराबाद इलाके में गंदगी  उत्तर पूर्वी दिल्ली में नालों में गंदगी  नालों से निकाली गई सिल्ट से परेशान लोग
नालों से निकाली गई सिल्ट से परेशान लोग

नई दिल्ली: महामारी और दिल्ली में लॉकडाउन (lockdown in delhi) के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली (north east delhi) के जाफराबाद इलाके (jafrabad area) में नाले से निकाली गई सिल्ट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. नाले से निकाली गई सिल्ट अब सड़क किनारे पूरी सर्विस लेन पर आने से आवागमन भी बाधित हो गया है. वहीं सिल्ट से आसपास रहने वाले लोगों को लगातार बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.

नालों से निकाली गई सिल्ट से परेशान लोग

ईटीवी भारत की टीम ने सीलमपुर विधानसभा (seelampur constituency) में लगने वाले जाफराबाद में नाले के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि वह इस गंदगी की वजह से अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और बाहर निकलना दूभर हो गया है. लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि विधायक और निगम पार्षद इस गंदगी को देखने आते हैं लेकिन साफ करने के नाम पर हर बार आश्वासन ही मिलता है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने CM-LG को लिखा पत्र

वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले से सिल्ट को निकले कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक इसे नहीं उठवाया गया है जिसकी वजह से सभी लोग परेशान हैं. इसके अलावा नाले के दोनों तरफ पड़ी सिल्ट और गंदगी का आलम यह है कि इससे उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोगों ने यह भी बताया कि अभी तो यह सिल्ट सूखने लगी है लेकिन बारिश होने के बाद ज्यादा परेशानी खड़ी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Lockdown Update: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.