ETV Bharat / city

आईपी एक्सटेंशन में श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:24 PM IST

आईपी एक्सटेंशन में सोमवार को श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ ने रामलीला महोत्सव का आयोजन किया. इस आयोजन में पांच दिवसीय रामलीला मंचन भी किया गया.

Shri Ramlila Mahotsav organized in IP Extension
श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली: श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ ने आईपी एक्सटेंशन स्थित आईपेक्स भवन में पांच दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया. समारोह का आरंभ गणेश पूजा के साथ किया गया.


सोमवार को पहले दिन राम अवतार अयोध्या में बाल लीला, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और राम सीता वाटिका में मिलन का मंचन हुआ.
श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कोरोना के लेकर जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. हॉल में जितने लोगों के बैठने की व्यवस्था है उतने ही लोगों को इंट्री की इजाजत है. रामलीला देखने वाले लोगों का एंट्री गेट पर टेंपरेचर चेक किया जाता है. साथ ही हाथों को सैनिटीज करने की भी व्यवस्था की गई है.

श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन

ये भी पढ़ें: रामलीलाओं को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया खास प्लान तैयार



सुरेश बिंदल ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन नहीं हो पा रहा है. सरकार की तरफ से मेले के आयोजन की भी इजाजत नहीं दी गई है, जिसको देखते हुए आईपेक्स भवन में रामलीला मंचन का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.