अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के डर से सीलमपुर में दुकानदारों ने खुद हटाया सामान

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के डर से सीलमपुर में दुकानदारों ने खुद हटाया सामान
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को सीलमपुर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी थी.
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को सीलमपुर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी थी. लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से नगर निगम के दस्ते को वापस लौटना पड़ा. हालांकि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की खबर मिलते ही स्थानीय दुकानदार सामान को खुद हटाते नजर आए.
सीलमपुर मेन रोड पर दुकानदारों ने अपने सामानों को हटा दिया है. इसके साथ ही सड़क पर अवैध रेहड़ी पटरी वालों ने भी अपनी दुकानों हो हटा दिया है. मेयर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा सरकारी जमीन और सड़कों पर कब्जा बर्दास्त नही किया जाएगा. निगम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहा है, जो आगे भी लगातार चलता रहेगा. पूर्वी दिल्ली की जनता को जब तक अतिक्रमण से राहत नहीं मिल जाती ये कार्रवाई रुकने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें : तिलक नगर में अतिक्रमण अभियान
इससे पहले मंगलवार को शाहदरा नॉर्थ जोन के नंद नगरी, सुंदर नगरी, कैप्टन जावेद अली मार्ग, शनि बाजार, एच ब्लॉक से अतिक्रमण हटाया और तकरीबन 5 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
