ETV Bharat / city

SHO के कमरे में सजा था मयखाना, SI के कॉल पर हुआ सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:46 PM IST

दिल्ली के विजय विहार थाने के SHO सस्पेंड कर दिए गए हैं. दरअसल शराब के नशे में उन्होंने SI को गाली दे दी. इस पर SI ने PCR को कॉल करके एक्शन न लेने पर आत्महत्या की धमकी दी.

एसआई के कॉल पर हुआ सस्पेंड
एसआई के कॉल पर हुआ सस्पेंड

नई दिल्ली : विजय विहार थाना एसएचओ ने अपने कमरे में ही मयखाना बना रखा था. थाने में शराब पीना भी उनकी आदत थी, लेकिन शुक्रवार रात मामला तब बिगड़ गया जब उन्होंने नशे में सब इंस्पेक्टर को गाली दी. एसआई ने पीसीआर को कॉल कर एसएचओ पर एक्शन लेने के लिए कहा. उसने धमकी भी दी कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगा. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी के बुलाने पर भी जब एसएचओ नहीं पहुंचा तो उसे सस्पेंड कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार, रात लगभग एक बजे विजय विहार थाने से पुलिस को एक कॉल मिली. यह कॉल इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश ने की थी. उसने बताया कि एसएचओ सुधीर कुमार शराब के नशे में चूर है और उसे गाली दे रहा है. अगर एसएचओ के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वह खुदकुशी कर लेगा. कॉल मिलने पर रात्रि गश्त कर रही एसीपी प्रशांत विहार को थाने पर भेजा गया. उनके पहुंचने तक एसएचओ विजय विहार बिना किसी जानकारी के थाने से चला गया था. बाद में उसने फोन पर रात्रि आराम की परमिशन ली.



थाने में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि एसएचओ नशे में सब इंस्पेक्टर उमेश को गालियां दे रहे थे. प्रशांत विहार एसीपी की तरफ से SHO को फोन कर थाने में आने के लिए कहा गया, लेकिन वह वापस नहीं आया. थाने में जब SHO के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से रेड लेबल शराब की 10 बोतलें बरामद हुईं. सूत्रों का कहना है कि उसके व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें आई थी और उसे चेतावनी दी गई थी. सुबह इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.