ETV Bharat / city

घर पर फायरिंग कर मांगी 20 लाख की रंगदारी, काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 11:05 PM IST

काला जठेड़ी गैंग के एक शार्प शूटर को द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसने बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: राजधानी में काला जठेड़ी गैंग के एक शार्प शूटर को द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसने बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रवीण उर्फ टोना उर्फ जस्सा के रूप में हुई है डराने के लिए इस बदमाश ने बिजनेसमैन के घर पर 11 जनवरी को फायरिंग भी की थी, जिससे बॉर्डर कर रंगदारी की रकम बदमाश को दे दे.

उस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की थी. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि पहले तो बिजनेसमैन के मोबाइल पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई. फिर जब बदमाश ने देखा कि कोई रिस्पांस नहीं मिला है, तो उसने 15 मिनट के बाद उसके घर के गेट पर फायरिंग कर दी. इस मामले में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल इंदर, मनीष और सतेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इसे भी पढ़ें: मॉडल टाउन में फैक्ट्री मालिक से 30 लाख की फिरौती मांगी, दो गिरफ्तार


लगातार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से लगभग एक महीना बाद पुलिस को इसके बारे में सूचना मिल गई. उसी सूचना पर ट्रेप लगाकर इसको पकड़ा गया. जब इसकी छानबीन की गई तो पता चला कि यह बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बेड करेक्टर भी है. यह नजफगढ़ के पास दिचाऊ कला इलाके में रहता है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. पूछताछ से पता चला कि बरामद स्कूटी द्वारका नॉर्थ थाना इलाके से चुराई गई थी. इतना ही नही इस पर पहले से नजफगढ़, बाबा हरिदास नगर और छावला इलाके में नौ मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.