ETV Bharat / city

कोरोना काल में अपनों को खोने वाली महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 11:04 PM IST

Corona period in delhi
महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में निगम पार्षद भावना मलिक के नेतृत्व में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभियान के तहत क्षेत्र की उन 20 जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई है, जिन्होंने अपनों को कोरोना में खोया है और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

नई दिल्ली : महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रोटरी क्लब वैशाली की तरफ से पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में शाहदरा साउथ जोन पूर्व चेयरमैन व क्षेत्रीय निगम पार्षद भावना मलिक के नेतृत्व में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा मयूर विहार जिला अध्यक्ष विनोद बछेती व मंडल अध्यक्ष और रोटरी क्लब वैशाली के पदाधिकारी मौजूद रहे .

महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन
इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब की तरफ 20 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिए जाने पर क्लब के पदाधिकारियों की प्रशंसा की. वहीं, विनोद बछेती ने भी रोटरी क्लब वैशाली द्वारा मयूर विहार क्षेत्र की 20 जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिए जाने की सराहना की.भावना मलिक ने बताया कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत क्षेत्र की उन 20 जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई है, जिन्होंने अपनों को कोरोना में खोया है और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. रोटरी क्लब वैशाली के प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल ने कहा कि क्लब की तरफ से मयूर विहार इलाके में सिलाई ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसमें महिलाओं को सिलाई की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके.

यह भी पढ़ें : महिला और दलितों के साथ अन्याय को लेकर कांग्रेस चलाएगी महाअभियान

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन प्रहार: 120 पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.